25 फरवरी 2019 को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज अर्धकुंभ पहुंचे थे। वहां उन्होंने 5 सफाईकर्मियों के पैर धोए, जो एक ऐतिहासिक घटना थी। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी प्रधानमंत्री ने सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान किया। यह घटना उस समय चर्चा का केंद्र बन गई थी। अब बात करते हैं साल 2025 की। 6 साल बाद PM मोदी महाकुंभ शुरू होने से एक महीने पहले यानी 14 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचे। मोदी ने कहा- मैंने सफाईकर्मियों के पैर धोकर अपनी कृतज्ञता दिखाई थी। उन सबके पैर धोने के बाद जो संतोष मिला, वह मेरे जीवन का यादगार अनुभव हो गया।
Also Read : यूक्रेन के साथ जंग में रूसी सेना में काम कर रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता
PM ने जिन 5 सफाईकर्मियों के पैर धोए थे, उनमें प्यारे लाल भी थे। प्रधानमंत्री से सम्मान पाने के छह साल बाद प्यारे लाल की जिंदगी में क्या बदलाव आया? ये जानने के लिए हमने उनसे संपर्क किया। हम प्यारे लाल के घर पहुंचे। उनसे बात की। पत्नी और बहू से बात की।
Also Read : इजरायल-अमेरिका जैसा पावरफुल बनेगा भारत का ‘आयरन डोम’
प्यारे लाल का 6 साल का संघर्षपूर्ण जीवन: झोपड़ी में बसा आशियाना
हमने मेले में साफ-सफाई करने वाले लोगों से प्यारे लाल के बारे में पूछा। ज्यादातर का जवाब था कौन प्यारे लाल? जब हम उन्हें बताते कि जिनके पैर PM मोदी ने धोए थे। इस पर वह तुरंत कहते कि हां-हां बता रहे। एक सफाई कर्मी के जरिए घर के बारे में जानकारी मिली। हम संगम से हनुमान मंदिर होते हुए प्यारे लाल के घर पहुंचे। जिस इलाके में वह रहते हैं वहां पहले से ही करीब 200 सफाई कर्मियों का परिवार रहता है। रास्ते में गंदगी और कचरा पड़ा था। हम इससे होते हुए प्यारे लाल के घर पहुंचे।
Also Read: यूक्रेन के साथ जंग में रूसी सेना में काम कर रहे 12 भारतीयों की मौत, 16 लापता
प्यारे लाल ने अपना घर बांस, पन्नी और खराब हो चुकी साड़ी से तैयार किया है। 15 गुणा 15 की जमीन पर तैयार घर को चार भाग में बांट रखा है। एक तरफ चूल्हे पर खाना बनता है। लकड़ी और कंडे वहीं पड़े हुए थे। उसके पीछे वाली जगह में बेटा-बहू रहते हैं। एक और खाने में प्यारे लाल, उनकी पत्नी रहती हैं। चौथे हिस्से में दो बेटे रहते हैं। सिर्फ एक दरवाजा लगा है बाकी सभी में खराब हो चुके कपड़े का पर्दा लगाया गया है।
The Ultimate Iraq Business Directory Businessiraq.com stands out as the premier online resource for anyone seeking to engage with the Iraqi business community. With its comprehensive Iraq Business Directory, the platform boasts a wide array of listings across multiple industries, enabling users to discover potential partners, suppliers, and clients with ease. By implementing effective SEO strategies, such as keywords focused on Iraq business connections and business networking in Iraq, Businessiraq.com ensures that it ranks high in search engine results, making it the go-to hub for entrepreneurs and investors. This directory not only supports local businesses but also attracts international investors keen on exploring opportunities in Iraq.