• Wed. Jan 22nd, 2025

    डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा यह खास व्यक्ति

    Donald Trump

    वाशिंगटन डीसी के कैपिटोल हिल्स में डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ले रहे थे, तब मंच पर एक 19 वर्षीय युवक भी मौजूद था। अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने इस युवक का उल्लेख करते हुए अपनी जीत का श्रेय उसे दिया। जैसे ही यह युवक खड़ा हुआ, वहां मौजूद भीड़ ने जोरदार तालियों और उत्साह से उसका स्वागत किया। स्वाभाविक रूप से यह सवाल उठता है कि इतने खास मेहमानों के बीच यह युवक कौन है, जिसे ट्रंप ने अपनी सफलता का श्रेय दिया। यह युवक कोई और नहीं, बल्कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 19 वर्षीय बेटे बैरन ट्रंप हैं।

    Also Read : क्या सूख जाएगी जम्मू और कश्मीर की घाटी?

    बैरन ट्रंप: सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र और पिता के शपथ ग्रहण का हिस्सा

    जैसे ही अपने भाषण के दौरान डोनाल्‍ड ट्रंप ने बेटे बैरन का जिक्र किया, वो अपनी सीट से खड़े हो गए और हाथ हिलाकर समर्थकों को शुक्रिया अदा किया. इस वक्‍त बैरन ट्रंप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. बैरन इससे पहले ट्रंप के साल 2017 में शुरू हुए पहले कार्यकाल के दौरान भी शपथ ग्रहण में मौजूद थे.

    Also Read: ओडिशा सीमेंट फैक्ट्री हादसे में कोल हॉपर गिरा, मजदूरों के फंसे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

    10 साल से 19 साल का सफर: बैरन ट्रंप की बदलती छवि और पिता की जीत में भूमिका

    तब वो महज 10 साल के थे. अब 19 साल का यह लड़का 6 फुट 7 इंच लंबा है. वो न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं. ट्रंप ने भी जीत के लिए बेटे को इसका श्रेय देते हुए उसका अभिनंदन किया.डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि मेरा एक बहुत लंबा बेटा है, जिसका नाम बैरन है.

    Also Read : सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक को मिला इंसानियत का इनाम

    क्या किसी ने कभी उसके बारे में सुना है? ट्रंप के नाम पुकारते ही वहां मौजूद लोग जयकारे लगाने लगे. ट्रंप ने अपनी स्‍पीच में आगे कहा वो युवा वोटरों को अच्‍छे से जानता था. हमने युवा वोटर्स में 36 प्‍वाइंट से जीत हासिल की. ​​वो मुझे कह रहा था कि पापा आपको बाहर जाकर इनके लिए कुछ करना होगा. हमने उसकी बातों को माना. वो सभी युवाओं का सम्मान करता है. वह उन्हें बहुत अच्छी तरह से समझता है.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में दिखा यह खास व्यक्ति”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *