• Wed. Nov 6th, 2024

    सैमसंग ने खोला दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर बेंग्लूरू में।

    सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने बेंग्लूरू में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। इसका नाम Samsung Opera House है। यहां कंपनी टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल और इनोवेशन को एक साथ प्रदर्शित करेगी। यहां कई अलग-अलग प्रोडक्टस का अनुभव लिया जा सकेगा जिसमें वर्चुअल रिएलिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और इंटरनेट ऑफ थिंग्स से संबंधित प्रोडक्टस शामिल होंगे।

    Samsung Opera House में क्या होगा खास:

    यहां लोग 4D Sway Chair या Whiplash Pulsar 4D chair के जरिए वर्चुअल रिएलिटी का आनंद उठा सकते हैं। 4D Sway Chair या Whiplash Pulsar 4D chair के जरिए लोग 360 डिग्री थ्री-डायमेंशन मूवमेंट्स का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप एयरक्राफ्ट स्टं ट करते हुए फाइटर पायलेट बन सकते हैं, या अंतरिक्ष में युद्ध का या एक रोलर कोस्टंर राइड का अनुभव ले सकते हैं। वहीं, जो लोग कायाकिंग या रोइंग में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए एक खास वीआर एक्सपीरियंस तैयार किया गया है। इसके साथ ही ग्राहक सेंटर होम थिएटर जोन को मूवीज और शोज के लिए प्री-बुक भी कर सकते हैं।

    सैमसंग साउथ वेस्टी एशिया के प्रेसिडेंट और सीईओ श्री एचसी हॉन्ग ने कहा, “वर्तमान के यूजर्स खासतौर से युवा वर्ग अलग तरह का एक्सपीरियंस चाहते हैं। किसी भी प्रोडक्ट को अच्छे से जानने के लिए वो प्रोडक्ट को ठीक से चलाना व अनुभव करना चाहते हैं। इसी के लिए Samsung Opera House बनाया गया है। हमने यहां कई ऐसे एक्सपीरियंस तैयार किए हैं जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। ओपेरा हाउस में वर्कशॉप, एक्टिविटीज और इवेंट्स का भी आयोजन किया जाएगा।”

    Samsung Opera House को इनोवेशन, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट और कल्चर हब के तौर पर तैयार किया गया है। यहां फिटनेस, फोटोग्राफी, गेमिंग, म्यूजिक, मूवीज, फूड, स्टैंड-अप कॉमेडी, तकनीक समेत कई अन्य एक्टिविटीज के लिए इवेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे। आपको बता दें कि जुलाई में नोएडा में ओपन हुई सैमसंग की दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्टरी के दो महीने से कम समय में ही मोबाइल एक्सपीरियंस सेंटर खोल दिया गया। यह सेंटर 33,000 स्कावयर फुट में खोला गया है।

    आपको बता दें कि एक्स पीरियंस सेंटर में सैमसंग अपने स्मा र्टफोन और वियरेबल डिवाइस की पूरी रेंज देगा जिसमें फ्लैगशिप कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स जैसे क्यूाएलईडी टीवी, स्माेर्ट टीवी, द फ्रेम और फैमिली हब रेफ्रिजरेटरर्स शामिल होंगे। होम अप्लालइंसेस की बात करें तो यहां इसके लिए अलग सेटअपग होगा। यहां शेफ सैमसंग स्मासर्ट ओवन का उपयोग करते हुए लाइव कुकिंग डेमो देंगे। Samsung Opera House में 24 फुट की दीवार पर एक्सेसरीज को एक बड़ा डिस्प्ले लगा होगा। इसमें केस, कवर और पावर बैंक मौजूद होगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.