• Wed. Jan 22nd, 2025

    नोवाक जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे: ज्वेरेव-जोकोविच का नॉकआउट 24 जनवरी को

    novak djokovic

    सर्बिया के नोवाक जोकोविच, जो 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं, ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टेनिस के ओलंपिक चैंपियन जोकोविच ने पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4 सेट तक चले मुकाबले में हराया. मेलबर्न के रोड लेवर एरिना में दूसरी ओर जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी अपने क्वार्टर फाइनल में जीत हासिल की.

    Also read: राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में मस्क खुश

    पहला सेट हारने के बाद जीते जोकोविच

    37 साल के जोकोविच ने पेरिस ओलिंपिक के गोल्ड मेडल मैच में भी अल्काराज को ही हराया था. जोकोविच के खिलाफ 21 साल के अल्काराज ने पहला सेट 6-4 से जीता. जोकोविच ने वापसी की और दूसरा सेट 6-4 के अंतर से ही अपने नाम कर लिया। जोकोविच ने अपना दबदबा कायम रखा और आखिरी 2 सेट 6-3, 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

    Also read: Donald Trump Known for Mastering the Art of Deals

    ज्वेरेव ने दबदबा बनाते हुए जीत दर्ज की

    दूसरी सीड जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के टॉमी पॉल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल जीता. ज्वेरेव को शुरुआती 2 सेट जीतने में मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उन्होंने 7-6, 7-6 के अंतर से दोनों सेट जीत लिए. पॉल ने वापसी की और तीसरा सेट 6-2 से अपने नाम किया.

    ज्वेरेव ने फिर कमबैक किया और चौथा सेट 6-1 के अंतर से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स इवेंट में बेस्ट ऑफ 5 होता है. सबसे पहले 3 सेट जीतने वाला प्लेयर विजेता होता है.

    Also read: IND vs ENG पहले टी20 के लिए भारतीय प्लेइंग 11 का संभावित चयन

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *