कल्पना कीजिए कि आप किसी संस्था या कंपनी में काम कर रहे हों और किसी कारणवश आपको नौकरी से निकाल दिया जाए. स्वाभाविक रूप से, अगर आपको बिना किसी गलती के निकाला गया है, तो आप निराश होकर दूसरी कंपनी में नौकरी तलाशेंगे या फिर न्यायालय का सहारा लेंगे. लेकिन कर्नाटक से जो खबर सामने आई है, उसे जानकर आप चौंक जाएंगे. कहा जा रहा है कि एक व्यक्ति, नौकरी से निकाले जाने पर इतना गुस्सा हो गया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के मुख्य गेट पर काला जादू कर दिया.
KMF ऑफिस के गेट पर काले जादू का हंगामा, कर्मचारियों में मची हलचल
दरअसल, KMF कंपनी के प्रशासनिक कार्यालय के सामने कुछ अज्ञात लोगों ने काला जादू कर दिया जिसे देखकर कंपनी के बाकी कर्मचारी भी हैरान रह गए. घटना कर्नाटक के बेल्लारी शहर की है जहां KMF का प्रशासनिक कार्यालय मौजूद है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कंपनी से निष्कासित कर्मचारियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन ये काला जादू किसने किया है और कब किया है इसकी कोई पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि KMF कंपनी घाटे में चल रही है जिस वजह से ऑफिस से 50 लोगों को निकालने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हीं में से किसी कर्मचारी ने ये हरकत की है.
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के ऑफिस के गेट के बाहर काली गुड़िया, एक बड़ा सा कद्दू, नारियल, 8 से 10 नींबू, केसर और उन सब पर सिंदूर बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है. बड़े से कद्दू पर किसी ने पांच कीलें भी ठोकी हुई है. इस जादू टोने में इन सभी सामग्रियों के साथ तावीज भी मौजूद है जिसकी थैली में नारियल को बांध कर रखा हुआ है. हालांकि कंपनी के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ना तो कोई काला जादू करने वाला दिखाई दिया और ना ही कोई गार्ड नजर आया.
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ, यूजर्स ने तरह तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए. जहां लोगों ने इसे बेहद डरावना बताया तो वहीं कई लोगों ने इसका जमकर मजाक भी उड़ाया. एक यूजर ने लिखा…बड़ा डरावना और भयानक मंजर है. एक और यूजर ने लिखा…ये सब क्या पागलपंती है, काला जादू करने से नौकरी वापस कैसे आएगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…कंपनी को आज पता लगा होगा कि उसने तांत्रिक पाले हुए थे.
[…] […]
[…] Also Read: कंपनी से निकाले जाने पर कर्मचारी का अन… […]
[…] Also Read : कंपनी से निकाले जाने पर कर्मचारी का अन… […]
[…] Also Read : कंपनी से निकाले जाने पर कर्मचारी का अन… […]
[…] […]
[…] […]
[…] Also Read:कंपनी से निकाले जाने पर कर्मचारी क… […]
[…] […]
[…] […]