• Wed. Jan 22nd, 2025
    saif ali khan

    अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए बांग्लादेशी नागरिक ने मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित उनकी इमारत में दीवार फांदकर प्रवेश किया, जहां उसने पाया कि सुरक्षा गार्ड उस समय सो रहे थे। इस जानकारी को मंगलवार को पुलिस ने साझा किया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के साथ सोसाइटी सतगुरु शरण बिल्डिंग में “अपराध का नाट्य रूपांतरण” भी किया। सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद से जुड़ी नई-नई जानकारियाँ लगातार सामने आ रही हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और जिला तथा राष्ट्रीय स्तर पर कुश्ती में हिस्सा ले चुका है। शहजाद ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई भी की है।

    Also Read: Budget 2025: Income Up to Rs 10 Lakh to Be Tax-Free, New 25% Tax Slab Expected, Report Says

    54 वर्षीय सैफ अली खान के 12 मंजिला अपार्टमेंट में 15 जनवरी की देर रात को घुसपैठिया शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास घुस आया था और उसने उनपर कई बार चाकू से हमला किया था. हमले में सैफ को कई चोटें आईं और लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया.

    Also Read: कंपनी से निकाले जाने पर कर्मचारी का अनोखा बदला: गेट पर किया काला जादू, सोशल मीडिया पर उड़े मज़ाक

    बांग्लादेश आरोपी ने सैफ के घर की खिड़की से की थी घुसपैठ

    पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस, मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज को सूक्ष्मता से जांच रही है. पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था.

    Also Read: Karnataka: Truck Overturns Near Karwar, 10 Dead, 15 Injured, Rescue Operations Ongoing

    पुलिस ने बताया था कि सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली. वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. 

    आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया था कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम भार वर्ग में खेलता था. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा. आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया था कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया था.

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *