• Thu. Jan 23rd, 2025

    जलगांव रेल हादसे की डराने वाली तस्वीरें, ट्रेन में फैली अफवाह ने निगल लीं 13 जानें

    train

    उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री आग लगने के डर से जल्दीबाजी में जलगांव के पास बगल की पटरियों पर कूद गए और इसी दौरान वे बंगलूरू से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

    Also Read : कैबिनेट की मंजूरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 5 साल और MSP में वृद्धि

    बुधवार शाम को उत्तरी महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद यात्री दहशत में आ गए। घबराए हुए यात्री ट्रेन से कूदने लगे, और कुछ यात्री जब पटरी पर उतरे, तो वे विपरीत दिशा से आ रही दूसरी ट्रेन की चपेट में आ गए। अधिकारियों ने इस हादसे में कम से कम 13 यात्रियों की मौत की पुष्टि की है.

    Also Read : सैफ पर हमले की सच्चाई पर सवाल, शिवसेना नेता ने बताया संदिग्ध

    पुष्पक एक्सप्रेस हादसा: आग के डर से कूदे यात्री, कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आए

    उन्होंने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब 12533 लखनऊ-मुंबई पुष्पक एक्सप्रेस के यात्री आग लगने के डर से जल्दबाजी में बगल की पटरियों पर कूद गए, और इसी दौरान वे बंगलूरू से दिल्ली जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.

    Also Read : शमी को क्यों नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह? सूर्यकुमार यादव ने किया खुलासा

    पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना: 15 यात्री घायल, चेन खींचने के बाद ट्रेन रुकी

    मध्य रेलवे के अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में 15 अन्य यात्री घायल हो गए। यह हादसा उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले के पचोरा कस्बे के पास माहेजी और परधाड़े स्टेशन के बीच हुआ। दुर्घटना उस वक्त हुई जब करीब 4:45 बजे किसी ने चेन खींच दी, जिसके बाद पुष्पक एक्सप्रेस रुक गई.

    Share With Your Friends If you Loved it!