• Fri. Jan 24th, 2025

    ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने लगातार 5वां ऐशेज मैच जीता, इंग्लैंड को 6 रन से दूसरा टी-20 हराया

    Match

    महिला एशेज में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार पांचवां मुकाबला जीत लिया. गुरुवार को कैनबरा में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 6 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी.बारिश के कारण दूसरी पारी का 20वां ओवर पूरा नहीं हो सका, जिससे DLS मेथड के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से विजयी घोषित किया गया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा, जिन्होंने 48 रन बनाए, को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

    कैनबेरा के मनुका ओवल स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया से बेथ मूनी और जॉर्जिया वोल ने 47 रन की पार्टनरशिप की. वोल 5 और मूनी 44 रन बनाकर आउट हुईं. एलिप पेरी भी 2 ही रन बना सकीं. उनके बाद फीब लीचफिल्ड भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

    Also Read: अमेरिका में संविधान संशोधन की तैयारी, मंजूरी मिली तो ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति पद के दावेदार होंगे

    ऑस्ट्रेलिया ने DLS मेथड से इंग्लैंड को हराकर महिला एशेज में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की

    एनाबेल सदरलैंड ने 18 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। आखिर में कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा ने 48 और ग्रैस हैरिस ने 35 रन बनाकर स्कोर 185 रन तक पहुंचा दिया. इंग्लैंड से चार्ली डीन ने 2 विकेट लिए. 1-1 विकेट फ्रेया केम्प और सोफी एक्लेस्टन को मिला। एक बैटर रनआउट भी हुईं.

    मजबूत शुरुआत के बाद बिखरी इंग्लैंड ,186 रन के टारगेट के सामने इंग्लैंड ने मजबूत शुरुआत की. माया बाउचर और डैनी व्याट ने 46 रन की पार्टनरशिप की. माया 13 रन बनाकर आउट हुईं.उनके बाद डैनी व्याट ने फिफ्टी लगा दी, उन्होंने सोफिया डंकली के साथ 54 रन की पार्टनरशिप की. व्याट 52 और डंकली 32 रन बनाकर आउट हुईं.

    Also Read: 9 साल पहले बढ़ी थी हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स छूट की लिमिट

    नैट सिवर ब्रंट ने कप्तान हीथर नाइट के साथ पारी संभाली. नाइट तेजी से बैटिंग कर रही थीं, लेकिन नैट 22 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हो गईं. आखिरी ओवर में टीम को 22 रन चाहिए थे, नाइट ने पहली गेंद पर चौका लगा दिया. इसी वक्त बारिश होने लगी. इंग्लैंड का स्कोर 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन था.

    मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस मेथड से ऑस्ट्रेलिया को 6 रन की जीत मिली. टीम से मेगन शट ने 2 विकेट लिए। किम गार्थ और एनाबेल सदरलैंड को 1-1 विकेट मिला.

    Also Read: जलगांव रेल हादसा: अफवाह से मची भगदड़, 13 की मौत

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “ऑस्ट्रेलिया विमेंस ने लगातार 5वां ऐशेज मैच जीता, इंग्लैंड को 6 रन से दूसरा टी-20 हराया”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *