• Thu. Feb 6th, 2025
    Mawra Hocane Wedding Photos

    ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) फेम एक्ट्रेस मावरा हुसैन (Mawra Hocane) ने अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। एक्ट्रेस ने अचानक शादी कर ली, जबकि उन्होंने पहले अपनी शादी को लेकर कोई संकेत नहीं दिया था। अब मावरा हुसैन की शादी की तस्वीरें सामने आई हैं। मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन ने निकाह कर लिया है और खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर अपने दूल्हे का चेहरा भी दिखाया है।

    मावरा हुसैन ने अमीर गिलानी से शादी की, तस्वीरें शेयर कर रूमर्स को किया सच

    एक्ट्रेस मावरा हुसैन अब दुल्हन के रूप में फैंस को चौंका रही हैं। काफी समय से ऐसी खबरें थीं कि मावरा कभी भी शादी कर सकती हैं। उनका नाम उनके करीबी दोस्त और को-स्टार अमीर गिलानी (Ameer Gilani) के साथ जुड़ रहा था। अब मावरा ने अमीर गिलानी संग शादी की तस्वीरें शेयर कर उन रूमर्स को सच साबित कर दिया है। एक्ट्रेस ने ढेर सारी तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘और अराजकता के बीच में… मैंने तुम्हें पाया। बिस्मिल्लाह 5.2.25।’ एक्ट्रेस ने रिवील किया है कि उनकी शादी आज ही हुई है।

    मावरा हुसैन का ब्राइडल लुक बेहद खास है। वो एक पाकिस्तानी ब्राइड के लुक में खूबसूरत दिख रही हैं। उनका जोड़ा एक दम हटके है। हाथों में खूबसूरत मेहंदी और मिनिमल ज्वेलरी के साथ मावरा का ब्राइडल लुक काफी हटके लग रहा है। हैवी ज्वेलरी छोड़ एक्ट्रेस ने हरे रंग का सेट और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। मांगटीका और पासा एक्ट्रेस के लुक को और भी हसीन बना रहा है। वहीं, अमीर गिलानी पाकिस्तानी लिबास में बेहद हैंडसम लग रहे हैं।

    शादी की प्यारी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

    कपल ने शादी के रोमंटिक पोज देते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में न्यूली मारिएड कपल के चेहरे पर नूर साफ देखा जा सकता है। ये दोनों काफी खुश दिख रहे हैं और साथ में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। मावरा हुसैन और अमीर गिलानी को साथ चलते हुए, एक-दूसरे का हाथ थामे और गले लगते हुए देखा जा सकता है। अब इन प्यारी फोटोज को देखने के बाद फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं। कपल को पाकिस्तानी इंडस्ट्री, बॉलीवुड इंडस्ट्री और फैंस से जमकर शादी की मुबारकबाद मिल रही है।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “Sanam Teri Kasam एक्ट्रेस Mawra Hocane ने शादी कर फैंस को दिया सरप्राइज”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *