दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया। इससे पहले, 5 फरवरी को नोएडा के चार स्कूलों को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, लेकिन जांच में कोई खतरा नहीं मिला था।
Also Read : परंपरा से हटकर देवेंद्र फडणवीस ने इस IAS अधिकारी को दी MSRTC की कमान
मयूर विहार-एक स्थित एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पांडव नगर एसएचओ को सूचना दी कि आज स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसकी जानकारी सुबह 6:40 पर दी गई। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। साथ ही पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। इसके बाद एसएचओ पांडव नगर फोर्स के साथ स्कूल पहुंचे। बम निरोधक दस्ते की टीमभी स्कूल पहुंची। डॉग हैंडलर्स के साथ बम निरोधक दस्ते के द्वारा स्कूल परिसर की जांच की गई। कुछ भी असामान्य नहीं मिला।
Also Read : IND vs ENG: कोहली की अनुपस्थिति, यशस्वी-हर्षित का डेब्यू
पूर्वी दिल्ली के स्कूलों को मिली धमकी भरी ई-मेल
अभी तक की जांच में सामने आया है कि धमकी भरे जो ई-मेल आई हैं वह पूर्वी दिल्ली के स्कूलों में भेजे गए हैं। पुलिस ने एहतियातन सभी को सुरक्षित बाहर निकालकर गहन छानबीन की है।
Also Read : चंद्रयान-4 मिशन: 2027 में होगा लॉन्च, चंद्रमा से नमूने लाए जाएंगे
नोएडा के स्कूल को भी मिली धमकी भरी ई-मेल
शिव नादर स्कूल में स्पैम मेल द्वारा बम की धमकी प्राप्त होने पर तत्काल थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस टीम, बम स्क्वाड, फायर ब्रिगेड, डॉग स्क्वाड टीम से सभी जगह चेकिंग कराई गई। पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर मौजूद है। साइबर टीम द्वारा ई-मेल के संबंध में जांच की जा रही है। जनता से अनुरोध किया है कि वो अफवाह पर ध्यान ना दें और संयम बनाये रखें।
Also Read : शिकार में साथी को ‘जंगली सूअर’ समझकर मारी गोली
[…] Also Read: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम की सूच… […]
[…] […]