मुंबई पुलिस ने बांद्रा के एक पांच सितारा होटल में होने वाले फर्जी दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड के आयोजकों के खिलाफ सरकारी ठगी के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इंटरनेशनल टूरिज्म प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अनिल मिश्रा, उनके बेटे अभिषेक मिश्रा समेत अन्य लोगों पर BNS की धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
Also Read: परंपरा से हटकर देवेंद्र फडणवीस ने इस IAS अधिकारी को दी MSRTC की कमान
भारतीय जनता पार्टी के चित्रपट आघाडी संघटन के महाराष्ट्र अध्यक्ष समीर दीक्षित ने अपने बयान में दावा किया है कि उनके कार्यालय को जानकारी मिली कि 19 और 20 फरवरी के दिन बांद्रा के पांच सितारा होटल में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है और यह आयोजन इंटरनेशनल टूरिज्म फेस्टिवल प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से किया जाने वाला है.
Also Read: Sanam Teri Kasam एक्ट्रेस Mawra Hocane ने शादी कर फैंस को दिया सरप्राइज
फर्जी प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप घोटाला: अनिल मिश्रा पर सरकारी कार्यक्रम बताकर धोखाधड़ी का आरोप
समीर दीक्षित ने आगे बताया कि पता चला कि यह इस कंपनी के संचालक अनिल मिश्रा और उनकी पत्नी हैं. आरोप है कि इंटरनेट के ज़रिए अनिल मिश्रा ने इस कार्यक्रम का प्रमोशन किया. अपनी वेबसाइट पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री और पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा दी गई शुभकामनाओं के पत्र अपलोड किए हैं और ऐसा दिखाने की कोशिश की गई कि यह कार्यक्रम राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रपति भवन में दिये जाने वाले पुरस्कार दादा साहेब फालके अवार्ड कार्यक्रम का हिस्सा है.
Also Read: Tamil Nadu: 3 teachers held for sexually assaulting 13-year-old schoolgirl
उन्होंने पुलिस को दिए बयान में यह भी दावा किया कि अनिल मिश्रा ने व्हाट्सएप द्वारा और कॉल कर लोगों को यह बताया की यह कार्यक्रम केंद्र सरकार का कार्यक्रम है और ऐसा बताकर 12 बड़ी कंपनियों से स्पोंसरशिप भी ली. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, पंजाब और महाराष्ट्र राज्य के टूरिज्म डिपार्टमेंट से भी स्पॉन्सरशिप ली.
Also Read: शिकार में साथी को ‘जंगली सूअर’ समझकर मारी गोली
समीर ने यह भी दावा किया कि अनिल ने लोगों को बताया कि इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के अभिनेता और अभिनेत्री मौजूद रहेंगे और टिकट सेलिंग वेबसाइट पर ढाई लाख रुपये तक प्रति कपल टिकट बेच रहा है. पुलिस ने बताया हमने समीर के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है और उस बयान में जो दावे किए गए है उनकी जांच कर रहे हैं.
Also Read: Justin Bieber & Hailey Divorce Rumors: Inside the $300 Million Split
[…] […]
[…] Also Read: मुंबई में दादा साहेब फालके इंटरने… […]