• Fri. Feb 7th, 2025

    आईपीएल 2025: ग्रीम स्मिथ ने की आईपीएल की सराहना

    ग्रीम स्मिथ - फोटो

    दुनिया की दूसरी सर्वश्रेष्ठ लीग बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, एसए 20 के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अग्रणी है और वे लगातार उससे सीख रहे हैं।

    स्मिथ ने एसए 20 के तीसरे सत्र के दौरान कहा, ‘बीसीसीआई और आईपीएल ने हमें बहुत मदद दी है और हर निर्णय में
    हमारा मार्गदर्शन किया है।
    आईपीएल अब तक फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अगुआ बना हुआ है, और हम उससे निरंतर सीख रहे हैं।’

    Also Read: परंपरा से हटकर देवेंद्र फडणवीस ने इस IAS अधिकारी को दी MSRTC की कमान

    भारत और आईपीएल के पूर्व दिग्गज दिनेश कार्तिक एसए20 में खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने, जिनकी टीम पार्ल रॉयल्स गुरुवार को दूसरे क्वालिफायर में दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार गई। जब भविष्य में लीग में और भारतीय खिलाड़ियों के खेलने की संभावना के बारे में पूछा गया, तो स्मिथ ने कहा कि यदि वे उपलब्ध होते, तो यह निश्चित रूप से संभव होता।

    ग्रेम स्मिथ ने भारतीय खिलाड़ियों और एसए 20 के विकास पर की चर्चा

    दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा, “हम हमेशा ये कहते आए हैं कि हम भविष्य को लेकर बीसीसीआई से संपर्क में रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को भारतीय क्रिकेटरों से बहुत प्यार है। जब भी वे यहां आते हैं, उनकी प्रतिभा देखकर हम हैरान रह जाते हैं।

    “उन्होंने आगे कहा,”अगर भारतीय खिलाड़ी उपलब्ध होते, तो हम उन्हें जरूर बुलाते, लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं है।
    हमारी बातचीत लगातार होती रहती है, और संभवतः आईपीएल के दौरान मैं भारत जाऊं। हमारे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, और मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने दो साल आईपीएल में खेला। पहले सत्र, 2008 में, मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ खिताब भी जीता था।”

    Also Read: मुंबई में दादा साहेब फालके इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड के नाम पर ठगी, आयोजकों पर FIR दर्ज

    मुंबई इंडियंस केपटाउन और दो बार की चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच शनिवार को वांडरर्स पर होने वाला तीसरे सत्र का फाइनल लीग का 101वां मैच भी होगा। इसके बारे में बात करते हुए स्मिथ भावुक हो गए।

    लीग की सफलता और आईपीएल की भूमिका पर जताया आभार

    दक्षिण अफ्रीका को रिकॉर्ड 54 टेस्ट जीताने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, “जब मुझे दूसरे क्वालीफायर में बताया गया कि यह सौवां मैच है, तो पहले कर्मचारी को रखने से लेकर छह आईपीएल टीमों को इसमें शामिल करने तक की हर बात मेरे दिमाग में आ गई। लीग को इस मुकाम तक पहुंचाने में बहुत सारी मेहनत लगी है। पहली बार टीमों से मिलना, पहली नीलामी, और मैदान पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन, सब कुछ याद आ गया।”

    उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लोग इस लीग को पसंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब शुरुआत होती है, तो हर कदम लक्ष्य की ओर बढ़ने जैसा लगता है। प्रसारकों को लाना, व्यवसाय मॉडल तैयार करना, टीमों को आकर्षित करना, ये सब काफी महत्वपूर्ण थे। मैं आईपीएल की छह टीमों का आभारी हूं जिन्होंने लीग को बड़ा बनाने में मदद की।”

    Also Read: दिल्ली मेट्रो अलर्ट: इस लाइन पर ट्रेन देरी से – DMRC

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “आईपीएल 2025: ग्रीम स्मिथ ने की आईपीएल की सराहना”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *