विदेशी पूंजी के लगातार बाहर जाने और व्यापार युद्ध की आशंकाओं के चलते बुधवार को शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई. शुरुआती सौदों के बाद गिरावट और बढ़ गई, जिससे निफ्टी 156.40 अंक लुढ़ककर 23,000 के स्तर से नीचे 22,915.40 पर पहुंच गया। वहीं, सेंसेक्स भी 645.04 अंक गिरकर 76,000 के स्तर को तोड़ते हुए 75,668.97 पर आ गया.
घरेलू शेयर बाजार बुधवार को एक बार फिर लाल निशान पर खुला। इसके बाद इसमें भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 76 हजार से नीचे पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 23 हजार से नीचे पहुंच गया। इससे पहले सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 274.56 अंक की गिरावट के साथ 76,019.04 अंक पर खुला. ऐसे ही शुरुआती कारोबार मे निफ्टी 78.45 अंक फिसलकर 22,993.35 अंक पर कारोबार करता दिखा. इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में 26 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.53 डॉलर पर पहुंच गया है.
Also Read: रणवीर इलाहाबादिया का विवादित वीडियो YouTube से हटा
सेंसेक्स पांच सत्र में 2,290.21 तो निफ्टी 667.45 अंक लुढ़का
बीएसई सेंसेक्स में पिछले पांच सत्र में 2,290.21 अंक या 2.91 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 667.45 अंक या 2.81 प्रतिशत लुढ़का है.
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जोमैटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आईटीसी और अदाणी पोर्ट्स के शेयर में सबसे अधिक गिरावट आई. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर लाभ में रहे.
Also Read: “एआई युग मानवता के भविष्य को आकार देगा”, AI Summit पीएम मोदी ने कहा
रुपया शुरुआती कारोबार में 27 पैसे मजबूत
कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उपायों के समर्थन से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 27 पैसे मजबूत होकर 86.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.44 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 86.36 प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छुने के बाद शुरुआती सौदों में डॉलर के मुकाबले 86.52 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 27 पैसे की बढ़त दर्शाता है.
Also Read:हिमाचल में ओपीएस की जगह यूपीएस लागू करने पर मंथन
[…] Also Read : शेयर बाजार अलर्ट: भारी गिरावट, सें… […]
[…] […]