• Fri. Mar 14th, 2025

    ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का एक्शन विवादों में, टेस्ट सीरीज में चटकाए थे 16 विकेट

    एक्शन

    SL vs AUS: श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने कुल 16 विकेट चटकाए। हालांकि, अब उनके गेंदबाजी एक्शन पर सवाल उठाए जा रहे हैं ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है, जहां उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। अब उन्हें मेजबान टीम के खिलाफ 2 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। इस बीच, टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन का गेंदबाजी एक्शन विवादों में आ गया है। अब कुहनेमैन को अगले तीन हफ्तों में आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टेस्टिंग सेंटर में अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण करवाना होगा

    Also Read : बाघ ने पकड़ा, बच्चे की चालाकी देख लोग बोले – मम्मी से डर लगता है

    मैथ्यू कुहनेमैन के गेंदबाजी एक्शन पर उठे सवाल, प्रतिबंध से बचने के लिए देंगे टेस्टिंग सेंटर में परीक्षा

    मैथ्यू कुहनेमैन ने साल 2017 में अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि उनके गेंदबाजी एक्शन को लेकर इस तरह के सवाल उठे हैं। हालांकि इसके बावजूद कुहनेमैन घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। हालांकि यदि वह अपने गेंदबाजी एक्शन को सही साबित नहीं कर पाए तो उन्हें फिर प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा। मैथ्यू कुहनेमैन अपने गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट ब्रिस्बेन स्थित टेस्टिंग सेंटर में दे सकते हैं। आईसीसी की तरफ से गेंदबाजों को 15 डिग्री तक कोहनी मोड़कर गेंदबाजी करने की छूट मिली है। मैथ्यू कुहनेमैन ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 16 विकेट अपने नाम किए थे।

    Also Read : मैं मछली नहीं खाता, शाकाहारी हूं’, जब बिरला ने कही ऐसी बात; भाजपा सांसद की टिप्पणी के बाद गहमागहमी

    मैच अधिकारियों ने गॉल टेस्ट के बाद उठाए कुहनेमैन के एक्शन पर सवाल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिया पूरा समर्थन

    श्रीलंका के खिलाफ गॉल के स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट को भी कंगारू टीम ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया था। इस मुकाबले के बाद ही मैच अधिकारियों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैथ्यू कुहनेमैन के एक्शन को लेकर उन्हें जानकारी दी। इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जानकारी दी गई है कि बोर्ड की तरफ से कुहनेमैन को उनके एक्शन को सही साबित करने के लिए पूरा सपोर्ट इस दौरान दिया जाएगा। मैथ्यू कुहनेमैन ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 5 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले हैं।

    Also Read : टीम इंडिया को भारत में 3 दिनों में ही हरा देते’, श्रीलंका के विश्व कप विजेता कप्तान के बयान ने मचाई खलबली

    Share With Your Friends If you Loved it!