• Sat. Apr 19th, 2025

    भारत आगमन का यही सही अवसर: भारत-फ्रांस CEO फोरम में PM मोदी

    Modi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14वें भारत-फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और फ्रांस का संबंध केवल लोकतांत्रिक मूल्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विश्वास, नवाचार और जनकल्याण की भावना पर आधारित है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि दोनों देश मिलकर वैश्विक चुनौतियों और समस्याओं के समाधान में सहयोग कर रहे हैं.

    Also Read: आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की हार क्यों हुई, योगेंद्र यादव ने क्या बताया?

    पीएम मोदी ने आगे कहा कि ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार एक नया और सरल आयकर कोड लागू करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में निवेश करने का यही सही समय है. भारत की प्रगति हर क्षेत्र की उन्नति से जुड़ी हुई है, और इसका उदाहरण विमानन क्षेत्र में देखा जा सकता है. भारतीय कंपनियों द्वारा हवाई जहाजों के लिए दिए गए बड़े ऑर्डर इसका प्रमाण हैं. साथ ही, उन्होंने बताया कि भारत में 120 नए एयरपोर्ट विकसित किए जा रहे हैं, जिससे भविष्य की अपार संभावनाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है.

    भारत-फ्रांस साझेदारी और वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की प्रगति

    पीएम मोदी ने आगे कहा, मेरी पिछली यात्रा के दौरान हमने अपनी साझेदारी के लिए 2047 रोडमैप बनाया था. उस पर चलते हुए हम हर क्षेत्र में सहयोग को व्यापक तरीके से आगे बढ़ा रहे हैं.

    Also Read: एनसीए ने फिट घोषित किया फिर भी बुमराह बाहर हुए

    भारत की सफलता की सुनाई गाथा : भारत की सफलता को बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, हम 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं. इस क्षेत्र को निजी क्षेत्र के लिए भी खोल दिया गया है. हम एसएमआर और एएमआर प्रौद्योगिकियों पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

    आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : पीएम मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में बीते एक दशक में जो बदलाव हुए हैं, उससे आप भली-भांति परिचित हैं. हमने स्थिर और पूर्वानुमानित नीति का एक इको-सिस्टम स्थापित किया है. सुधार, प्रदर्शन और परिवर्तन के मार्ग पर चलते हुए आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रही है. वैश्विक मंच पर हमारी पहचान यह है कि आज भारत तेजी से एक पसंदीदा वैश्विक निवेश गंतव्य बन रहा है.

    Also Read: हिमाचल में ओपीएस की जगह यूपीएस लागू करने पर मंथन

    Share With Your Friends If you Loved it!
    5 thoughts on “भारत आगमन का यही सही अवसर: भारत-फ्रांस CEO फोरम में PM मोदी”

    Comments are closed.