• Thu. Feb 13th, 2025

    मैदान पर दिखी पाकिस्तानी प्लेयर्स की घटिया हरकत

    pakistan

    पाकिस्तान में खेली जा रही ट्राई सीरीज में 12 फरवरी को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मैदान पर बेहद घटिया हरकत देखने को मिली, जिसपर मैदानी अंपायर्स ने उनके कप्तान मोहम्मद रिजवान को चेतावनी भी दी.

    Also read:सज्जन कुमार 1984 सिख दंगों में दोषी, 18 फरवरी को सजा पर बहस


    पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 12 फरवरी को ट्राई सीरीज का मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम ने 6 विकेट से मुकाबले को अपने नाम करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. इस मैच में पाकिस्तानी टीम के प्लेयर्स ने मैदान पर फील्डिंग के समय काफी घटिया हरकत की जिसको लेकर मैदानी अंपायर्स को मुकाबले के बीच में ही पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को चेतावनी भी देनी पड़ी. पाकिस्तानी टीम खिलाड़ी सऊद शकील ने ये हरकत किसी और के खिलाफ भी नहीं बल्कि अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा के खिलाफ उनके रन आउट होने के बाद की थी.

    Also read:छावा की यूपी में हालत खराब, महाराष्ट्र में दो तिहाई टिकट बिक

    साउथ अफ्रीका के कप्तान बावुमा का रन आउट और सऊद शकील का विवादित जश्न

    कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, जिसमें उनकी तरफ से शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन भी देखने को मिला. अफ्रीकी कप्तान बावुमा भी 82 रनों की पारी खेलने में कामयाब रहे, लेकिन एक रन लेने के चक्कर में वह रन आउट हो गए. दरअसल बावुमा ने प्वाइंट की तरफ शॉट खेलकर एक रन लेने का प्रयास किया लेकिन नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज ने रन लेने से मना कर दिया. इसके बाद बावुमा जब तक वापस क्रीज में पहुंचते उससे पहले पाकिस्तानी फील्डर सऊद शकील ने उन्हें रन आउट कर दिया. सऊद इसके बाद खुद को संभाल नहीं सके और अपनी खुशी को जाहिर करने के लिए बावुमा के सामने ही उनके रन आउट होने को सेलिब्रेट करने लगे जिसके चलते उन्होंने खुद को ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने से रोक लिया.

    Also read:सात राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या ठंड लौटेगी? जानें मौसम का हाल

    टेम्बा बावुमा के साथ इस तरह की शर्मनाक हरकत करने के बाद मैदानी अंपायर्स को भी बीच में आना पड़ा जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को बुलाकर उनसे इस घटना पर बात भी की. इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो पाकिस्तानी टीम ने 353 रनों का टारगेट 49 ओवर्स में हासिल करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को बनाया जहां पर अब उनका 14 फरवरी को न्यूजीलैंड से सामना होगा। कीवी टीम ने लीग स्टेज में पाकिस्तान की टीम को 78 रनों से मात दी थी.

    Share With Your Friends If you Loved it!