First Champions Trophy: कई लोग नहीं जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सीजन कब हुआ था, कितनी टीमें थी, फाइनल में कौन पहुंचा था, विजेता कौन बना था.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. 19 फरवरी को पहला मैच खेला जाएगा. कई लोग नहीं जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सीजन कब हुआ था, कितनी टीमें थी, फाइनल में कौन पहुंचा था, विजेता कौन बना था. अगर आप भी इन सभी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.
Also read:समय रैना को साइबर सेल का बड़ा झटका, वीडियो कॉल पर बयान से इनकार
1988 में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत की थी. इसे हर चार साल में आयोजित किया जाता था. पहला सीजन शारजाह में खेला गया था. इसमें सिर्फ 3 टीमें भारत, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने हिस्सा लिया था. 3 टीमों के बीच ही यह टूर्नामेंट खेला गया था. भारत का हालत उस टूर्नामेंट में खराब था. क्योंकि वह फाइनल तक नहीं पहुंच सके थे.
Also read:दिल्ली भूकंप: भूकंप के दौरान जमीन में सुनाई दी तेज गड़गड़ाहट की आवाज
1988 में चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत
फाइनल मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज ने फाइनल में पाकिस्तान को 11 रन से हराया था. वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट जीता और पुरस्कार राशि के रूप में US$30,000 (अभी के समय के 26 लाख से अधिक) रकम मिली थी. वहीं, उपविजेता पाकिस्तान को $20,000 (अब के समय में 17 लाख) और भारत को US$15,000 (अब के समय में 8 लाख रुपए) मिले थे.
Also read:एशिया मिक्स्ड चैंपियनशिप 2025: भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर
टूर्नामेंट में कुल 6 मुकाबले खेले गए थे. सभी टीम ने 2-2 मैच खेले थे. भारत ने 2 में से सिर्फ 1 मैच जीता था. भारत ने वेस्टइंडीज को तो पहले मैच में हरा दिया था. लेकिन वह दूसरा मैच पाकिस्तान से हारकर फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी दिलीप वेंगसरकर के हाथों में थी. भारत 1983 का विश्व कप जीतने के 4 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलने उतरा था.
Also read:राजनाथ ने योगी और गडकरी को सम्मानित किया, कहा- तालियां बजाएं
[…] Also Read: चैंपिंयस ट्रॉफी पहली बार कब खेली गई थी… […]
[…] […]
[…] Also Read:चैंपिंयस ट्रॉफी पहली बार कब खेली ग… […]
[…] […]