• Sat. Feb 22nd, 2025

    महाकुंभ 2025: बिहार और छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन 23 फरवरी तक रद्द

    mahakumbh

    Also Read: भगदड़ जैसी बनी स्थिति तो प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों के प्रवेश पर लगाई रोक, बंद करने पड़े सभी गेट

    महाकुंभ 2025 की तैयारियों के मद्देनजर प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. महाकुंभ एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में स्नान करने के लिए देश-विदेश से आते हैं. ऐसे में सारनाथ एक्सप्रेस का रद्द होना यात्रियों के लिए बड़ी असुविधा का कारण बन सकता है.

    इस ट्रेन के रद्द होने से खासकर वे श्रद्धालु प्रभावित होंगे, जो प्रयागराज होकर महाकुंभ से जुड़े कार्यों या धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेने की योजना बना रहे थे. इसके अलावा, इस मार्ग से यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को भी वैकल्पिक ट्रेनों या परिवहन साधनों की तलाश करनी होगी, जिससे उनकी यात्रा और अधिक कठिन हो सकती है.

    महाकुंभ 2025: दुर्ग छत्तीसगढ़ से छपरा बिहार

    दुर्ग छत्तीसगढ़ से छपरा बिहार और छपरा बिहार से दुर्ग छत्तीसगढ़ के बीच चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को रेलवे ने तीन दिनों के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे के मुताबिक, यह ट्रेन आज से 21 फरवरी तक नहीं चलेगी. यह ट्रेन प्रयागराज होकर अपने गंतव्य तक पहुंचती है. सारनाथ एक्सप्रेस के रद्द होने से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

    Also Read: महाशिवरात्रि से पहले काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी

    महाकुंभ 2025: बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखकर सारनाथ एक्सप्रेस 21 फरवरी तक रद्द रहेगी

    जानकारी के अनुसार, दुर्ग से चलने वाली गाड़ी संख्या 15159/15160 सारनाथ एक्सप्रेस 21 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. इस ट्रेन के माध्यम से प्रयागराज जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री टिकट बुक कराए थे. रेलवे की तरफ से उनका पैसा उनके खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रयागराज में हो रही भारी भीड़ को कम करने के यह कदम उठाया गया है.

    Also Read: दिल्ली भूकंप: भूकंप के दौरान जमीन में सुनाई दी तेज गड़गड़ाहट की आवाज

    यह ट्रेन 23 फरवरी तक कैंसिल रहेगी

    इसी तरह गाड़ी नंबर 55098/55097 गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन भी 23 फरवरी तक नहीं चलेगी. गाड़ी नंबर 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस भी 22 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. माना जा रहा है कि प्रयागराज में हो रही भीड़ को कम करने के उद्देश्य से इन ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को इससे जोर का झटका लगा है.

    Also Read: छावा पर भारी पड़ा पहला सोमवार, चार दिन में सबसे कम कमाई के साथ खाते में आया बस इतना

    इन ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया

    जानकारी के अनुसार, जयनगर से प्रयागराज के रास्ते नई दिल्ली को जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. यह ट्रेन 28 फरवरी तक प्रयागराज होकर अब नहीं जाएगी. प्रयागराज झूंसी रेलवे स्टेशन पर मेला स्पेशल ट्रेनों के अधिक दवाब की वजह से यह फैसला लिया गया है. बता दें कि बिहार और छत्तीसगढ़ से भारी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज आ रहे हैं. इसकी वजह से ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. अब इन ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ सकती है. 

    Also Read: दिल्ली सीएम शपथ ग्रहण समारोह: नई सरकार 20 को लेगी शपथ… कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “महाकुंभ 2025: बिहार और छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन 23 फरवरी तक रद्द”

    Comments are closed.