• Sat. Feb 22nd, 2025

    विनीत कुमार सिंह ने कहा, “अब लोग बिना नाम पूछे पहचानेंगे,” ‘छावा’ से

    विनीत कुमार- छावा में निभाया कवि कलश का किरदार - फोटो

    विनीत कुमार सिंह, जो ‘मुक्काबाज’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘बॉम्बे टॉकीज’ और ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ में एक प्रभावशाली किरदार में नजर आए। ‘छावा’ में उन्होंने कवि कलश का रोल अदा किया, जो संभाजी महाराज के करीबी मित्र थे। इस किरदार के लिए उन्हें फैंस से खूब सराहना मिल रही है। अभिनेता विनीत कुमार सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि एक अभिनेता के लिए सबसे अहम बात यह है कि वह ऐसी फिल्मों का हिस्सा बने, जिनकी कहानी फैंस के दिलों को छू सके। मैं हमेशा ऐसी कहानियों को चुनने का सोचता हूं, जो फैंस को प्रेरित करें या कुछ नया एहसास कराएं।

    Also Read: महाकुंभ 2025: बिहार और छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेन 23 फरवरी तक रद्द

    विनीत ने सभी का धन्यवाद किया

    विनीत कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें कवि कलश जैसा खूबसूरत और प्रभावशाली किरदार निभाने का मौका मिला। जिंदगी कभी-कभी कठिन होती है, लेकिन वह हमेशा कुछ सिखाती है और सार्थक होती है। जिन्होंने उन्हें प्रेरित किया, उनके लिए विनीत ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी अभिनेताओं, निर्देशकों और पत्रकारों को विशेष धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया और जीवन में हार न मानने की प्रेरणा दी। वे आशा करते हैं कि अब लोग उनका नाम पूछे बिना पहचानेंगे।

    Also Read: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?: सस्पेंस अब भी बरकरार

    विनीत कुमार सिंह ने विक्की कौशल की सराहना करते हुए कहा कि जैसे आपने इस फिल्म में जान डाली, वह सच में मुझे प्रभावित करता है। मैंने आपको ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘छावा’ तक का सफर देखा है। वह अपने सभी सह-कलाकारों का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने ए.आर. रहमान का भी धन्यवाद किया, जिनकी खूबसूरत कविताओं ने ‘छावा’ में उनके किरदार को जीवंत किया। विनीत ने कहा कि वह कोशिश करेंगे ऐसी कहानियां लाने की जो फैंस के दिलों को छू सकें।

    Also Read: दिल्ली के नांगलोई में लगी भीषण आग

    Share With Your Friends If you Loved it!
    2 thoughts on “विनीत कुमार सिंह ने कहा, “अब लोग बिना नाम पूछे पहचानेंगे,” ‘छावा’ से”

    Comments are closed.