चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने शानदार शुरुआत की और 20 फरवरी, गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। हालांकि, इस जीत के बावजूद भारत प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर नहीं पहुंच सका, क्योंकि वह नेट रन रेट में पीछे रह गया। बांग्लादेश पर जीत के बाद भारत का नेट रन रेट +0.408 है, जबकि टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को 60 रनों से हराने वाली न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +1.200 है। इस कारण ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है और भारत दूसरे स्थान पर है। अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से होगा।
Also Read : कुरुक्षेत्र: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की सबसे बड़ी चुनौती क्या है?
भारत के लिए सेमीफाइनल की राह: पाकिस्तान पर जीत से मिल सकता है नॉकआउट में प्रवेश
गौरतलब हो कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए तीन मुकाबले में से कम से कम दो मुकाबले जीतने हैं। भारत अगर रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटखनी दे देता है तो वह नॉक आउट राउंड में आसानी से पहुंच जाएगा, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त मिलती है तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान नेट रन रेट से मामला फंस सकता है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, इनको 4-4 के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हैं। वहीं, ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम शामिल है। प्रत्येक टीम ग्रुप स्टेज पर तीन-तीन मुकाबले खेलेगी और टॉप-2 टीमें नॉक आउट राउंड के लिए क्वालीफाई करेंगी। 21 फरवरी को ग्रुप-बी में अफगानिस्तान का सामना साउथ अफ्रीका से होगा।
तौहीद हृदय और जाकिर अली की साझेदारी से बांग्लादेश ने संभाली पारी
Also Read : मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री हुई छावा, सीएम प्रमोद सावंत ने किया एलान
भारत और बांग्लादेश के मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 35 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। हालांकि, तौहीद हृदय (100) और जाकिर अली (68) ने शतकीय साझेदार कर टीम को 200 के पार पहुंचाया। पूरी टीम 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर सिमट गई।
[…] […]
[…] […]
[…] […]