रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं. उन्होंने गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बुधवार को उन्हें भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था.
रेखा गुप्ता के सामने दिल्ली में एक मज़बूत विपक्ष भी होगा और देश की राजधानी होने की वजह से दिल्ली पर दुनियाभर की नज़रें होती हैं. ऐसे में विश्लेषकों का कहना है कि रेखा गुप्ता के लिए दिल्ली का ताज आसान नहीं होगा.उनके सामने पार्टी के अंदर और बाहर दोनों मोर्चों पर चुनौतियां होंगीं. दिल्ली में बेहतर प्रशासन और चुनाव के दौरान किए गए बीजेपी के वादे को भी पूरा करने की चुनौती होगी.
Also read:मध्य प्रदेश के बाद अब गोवा में भी टैक्स फ्री हुई छावा, सीएम प्रमोद सावंत ने किया एलान
ख़ास बात यह भी है कि आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी का जन्म जिस दिल्ली में हुआ है, वहां वह पहली बार विपक्ष में आई है, इसलिए रेखा गुप्ता के सामने चुनौतियाँ ज़्यादा बड़ी हो सकती हैं.रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं. उनसे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी इस पद पर रह चुकी हैं.
Also read:दिल्ली की सीएम पद के लिए प्रवेश वर्मा ने रेखा गुप्ता का नाम लिया
दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सामने बढ़ी हुई चुनौतियाँ
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने शालीमार बाग सीट से आम आदमी पार्टी की बंदना कुमारी को क़रीब 30 हज़ार वोट से हराया था.चुनाव के बाद दिल्ली में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता अजय महावर और रेखा गुप्ता समेत पार्टी को कुछ और वरिष्ठ नेताओं का नाम चल रहा था.
Also read:छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती: राहुल गांधी के बयान पर क्यों भड़के एकनाथ शिंदे?
लेकिन आखिरकार इस रेस में रेखा गुप्ता को जीत मिली.रेखा गुप्ता मूल रूप से हरियाणा की हैं. वो वैश्य समुदाय से आती हैं और ये दो पहलू भी उनके पक्ष में गए.
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक हेमंत अत्री कहते हैं, ”बीजेपी ने एक वार से आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीति को एक घेरे में बांध दिया है. वो हरियाणा की पृष्ठभूमि लेकर वैश्य वर्ग को आकर्षित कर रहे थे. बीजेपी ने उसे पलट दिया है.”
Also read:India’s Got Latent Row: B Praak Seeks Ranveer Allahbadia’s Forgiveness
हरियाणा ने देश की राजधानी दिल्ली को तीसरा मुख्यमंत्री दिया है. पहली सुषमा स्वराज थीं. दूसरे अरविंद केजरीवाल और अब जींद ज़िले के जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव की रहने वाली रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री बन गई हैं.
[…] Also Read : सीएम रेस में बाज़ी पलटने वालीं रेखा गु… […]
[…] […]
[…] Also Read: सीएम रेस में बाज़ी पलटने वालीं रेखा गु… […]
[…] Also Read:सीएम रेस में बाज़ी पलटने वालीं रेख… […]
[…] […]