• Fri. Feb 28th, 2025

    सलमान खान दबंग के लिए नहीं थे पहली पसंद

    दबंग

    सलमान खान की दबंग 2010 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाए थे. लेकिन जानते हैं, सलमान खान को यूं ही चुलबुल पांडे का रोल नहीं मिल गया था.

    Also Read: पीएम मोदी: ‘एकता का महायज्ञ संपन्‍न हुआ, 140 करोड़ देशवासियों की आस्‍था एक साथ’

    सलमान खान नहीं, किसी और के साथ बन रही थी दबंग! जानिए पूरा किस्सा

    साल 2010. सलमान खान की फिल्म दबंग. रिलीज से पहले ही इसके मुन्नी बदनाम हुई गाने ने धूम मचाकर रख दी थी. फिल्म में सलमान खान थे, और उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा ने डेब्यू किया था. इनके अलावा अरबाज खान, सोनू सूद, ओम पुरी, डिम्पल कपाड़िया, विनोद खन्ना, महेश मांजरेकर और माही गिल नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन अभिवन सिंह कश्यप ने किया था, लेकिन इसके प्रोड्यूसर अरबाज खान थे. फिल्म के एक्शन, सीटीमार डायलॉग और गाने खूब हिट रहे. कैरेक्टर तो आज भी याद किए जाते हैं. क्या आपको पता है कि ये फिल्म पहले सलमान खान के साथ नहीं किसी और कलाकारों के साथ बनाई जा रही थी. जानते हैं, ये पूरा किस्सा. नहीं तो हम आपको बताए देते हैं.

    Also Read: पुणे बस रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय गाडे को पुलिस ने हिरासत में लिया

    जब अरबाज खान ने बदला पूरा गेम

    अरबाज खान ने सलमान खान के चुलबुल पांडे (दबंग) बनने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा एक इंटरव्यू में शेयर किया था. हुआ यूं था कि फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप उनसे मिले और उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाई. अभिवन इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा या इरफान खान को कास्ट करना चाह रहे थे. लेकिन कोई भी फाइनल नहीं हुआ. अब बस यही अरबाज को संभावनाएं नजर आईं और उन्होंने पूरा गेम ही पलटकर रख दिया. अरबाज ने कहा कि वे इस फिल्म को प्रोड्यूस करना चाहेंगे और अगर हम चुलबुल पांडे के लिए सलमान खान को कास्ट करें तो कैसा रहेगा? ये सुनते ही अभिनव कश्यप को ये आइडिया खूब जमा. जिस तरह का कैरेक्टर था, और जैसा भाईजान का स्वैग, वो सोने पर सुहागा जैसा था. उन्होंने तुरंत हां कह दी. इस तरह अरबाज खान प्रोड्यूसर बन गए, अभिनव कश्यप डायरेक्टर और सलमान खान चुलबुल पांडे.

    Also Read: फैन ने प्रीति जिंटा से पूछा राहुल गांधी पर मानहानि का केस कब करोगी एक्ट्रेस ने ऐसा दिया जवाब

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *