Rohit Sharma record: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर पांचवीं बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है. भारत की जीत में एक बार फिर विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और 84 रन बनाकर नाबाद रहे. कोहली को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि इस मैच को जीतकर रोहित शर्मा ने भी बतौर कप्तान एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है जो इससे पहले कभी किसी कप्तान के नाम दर्ज नहीं हुआ था.
Also read:उत्तराखंड में फिर गरजेंगे बादल, होगी बारिश… तो राजस्थान में हुई ओलावृष्टि
रोहित शर्मा आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. उनकी कप्तानी में भारत ने साल 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था. 2024 में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया था, और अब 2025 में भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है.
Also read:उत्तराखंड: बर्फीला तूफान, 57 लोग फंसे, 16 को बचाया; बारिश का अलर्ट
रोहित शर्मा के लिए इतिहास रचने का मौका, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को
भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब 2013 में खेल था. उस समय धोनी भारतीय टीम के कप्तान थे. इस बार रोहित, भारतीय टीम के कप्तान हैं. कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा ने भारत को 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया है. अब एक बार फिर रोहित के पास इतिहास रचने का मौका होगा. 9 मार्च को भारतीय टीम दुबई में ही चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने मैदान पर उतरने वाली है.
Also read:JEE Mains 2025 Session 2: जल्द बंद होगी सुधार विंडो, तुरंत करें जरूरी बदलाव
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 265 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच जीत लिया.
[…] Also read:रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, महारिकॉ… […]