• Thu. Mar 6th, 2025

    SA बनाम NZ सेमीफाइनल से पहले बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी हुआ फिट

    सेमीफाइनल

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब सभी को दूसरी फाइनलिस्ट टीम के तय होने का इंतजार है। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल आज, 5 मार्च, को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के लिए राहत भरी खबर आई है टीम का स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से फिट हो चुका है।

    सेमीफाइनल से पहले साउथ अफ्रीका को राहत, एडेन मारक्रम हुए फिट

    Also Read :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में वन सफारी का अनुभव लिया

    साउथ अफ्रीका के उप-कप्तान एडेन मारक्रम चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल से पहले फिट हो गए हैं। मारक्रम को इंग्लैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनका नॉकआउट मैच में खेलना मुश्किल लग रहा था लेकिन अब टीम के लिए राहत भरी खबर आई है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि एडेन मारक्रम ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वह बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच के सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।

    Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी: न्यूजीलैंड पर जीत के बाद कोहली ने अक्षर के पैर छूते हुए कहा- बापू, कमाल कर दिया

    कप्तान टेम्बा बावुमा के भी सेमीफाइनल में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है, जो पिछला मैच नहीं खेले थे। टीम के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा बीमारी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप बी मैच में नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह मारक्रम ने कप्तानी संभाली थी। हालांकि कुछ देर बाद फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए और मैदान के बाहर चले गए। उनकी जगह हेनरिक क्लासेन कप्तानी करते नजर आए। मारक्रम बल्लेबाजी करने भी नहीं उतर सके थे।

    Also Read : भारत ने सेमीफाइनल में दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का दमदार प्रदर्शन, फाइनल पर नजर

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। उन्होंने ग्रुप स्टेज के 3 में से 2 मैच अपने नाम किए जबकि एक मैच बारिश में धुल गया। अब टीम की कोशिश न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाने की होगी।

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “SA बनाम NZ सेमीफाइनल से पहले बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी हुआ फिट”

    Comments are closed.