• Thu. Mar 6th, 2025

    दुबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया रन चेज का नया रिकॉर्ड

    Dubai

    Also Read: भारत ने सेमीफाइनल में दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा

    चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया: चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथे सबसे बड़े लक्ष्य का सफल पीछा किया. भारतीय टीम को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य मिला था.

    दुबई में सर्वाधिक सफल वनडे रन चेज़

    चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रनों पर सिमट गई. जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. इस तरह भारत ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चौथा सबसे बड़ा टारगेट हासिल किया. इस मैदान पर सबसे ज्यादा रनों का टारगेट श्रीलंका ने हासिल किया है. पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 286 रनों का टारगेट चेज किया था. तकरीबन 12 साल पहले 2013 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मैच खेला गया था.

    Also Read: IND vs AUS रोहित कोहली भावुक हुए 15 महीने बाद बदला लिया

    इस ग्राउंड पर टॉप-6 रन चेज कितना है?

    वहीं, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 275 रनों का टारगेट हासिल किया था. पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका के बीच यह मैच तकरीबन 15 साल पहले 2010 में खेला गया. उस मैच में साउथ अफ्रीका ने 274 रनों का स्कोर बनाया था. जिसके जवाब में पाकिस्तान ने 49.5 ओवर में 9 विकेट पर मैच जीत लिया. इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर नमीबिया है. नमीबिया ने ओमान के खिलाफ 2022 में 47.3 ओवर 266 रन बनाकर मैच जीता था. बहरहाल, अब इस फेहरिस्त में भारत चौथे नंबर पर पहुंच गया है. दुबई के मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे बड़ा स्कोर हासिल किया.

    Also Read: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, महारिकॉर्ड बनाकर चौंकाया

    इन टीमों ने किया है सबसे ज्यादा रनों का पीछा

    इसके बाद पांचवें नंबर पर फिर पाकिस्तान है. तकरीबन 11 साल पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 247 रनों का स्कोर हासिल किया था. वहीं, पिछले दिनों भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 242 रन बनाकर मैच जीता था. यह दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में छठा सबसे बड़ा रन चेज है. बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. जिसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.

    Also Read: IND vs AUS रोहित कोहली भावुक हुए 15 महीने बाद बदला लिया



    Share With Your Friends If you Loved it!
    4 thoughts on “दुबई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया रन चेज का नया रिकॉर्ड”

    Comments are closed.