• Mon. Mar 10th, 2025

    Gold Rate Today : सस्ता हो गया सोना, चांदी के दाम भी लुढ़के

    Gold

    Gold Rate Today 7th March 2025: एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सोना वायदा गिरावट के साथ 85,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया.

    Also read:भारतीय शेयर बाजार में गिरावट FII की घटती दिलचस्पी खतरा या निवेश का मौका

    Gold Rate Today 7th March 2025:हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. घरेलू वायदा बाजार में भी सोना लाल निशान पर ट्रेड करता दिखा है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में 4 अप्रैल 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.34 फीसदी या 294 रुपये की गिरावट के साथ 85,740 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

    Also read:चिंता: 1980 के बाद हिंद महासागर में नाइट्रोजन प्रदूषण दोगुना

    चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट, एमसीएक्स पर 180 रुपये की कमी

    सोने के साथ ही चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शुक्रवार सुबह गिरावट देखने को मिली है. एमसीएक्स पर 5 मई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 0.18 फीसदी या 180 रुपये की गिरावट के साथ 97,961 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखाई दी. इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी की हाजिर कीमत 99,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही थी.

    Also read:भारत ने सेमीफाइनल में दिखाया दम, ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा

    सोने की वैश्विक कीमतों की बात करें, तो आज शु्क्रवार सुबह कमोडिटी मार्केट यानी कॉमेक्स पर सोना 0.53 फीसदी या 15.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2911.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.23 फीसदी या 6.56 डॉलर की गिरावट के साथ 2905.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.

    चांदी के वैश्विक भाव की बात करें, तो शुक्रवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव 0.55 फीसदी या 0.18 डॉलर की गिरावट के साथ 33.16 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा. वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.23 फीसदी या 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 32.57 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “Gold Rate Today : सस्ता हो गया सोना, चांदी के दाम भी लुढ़के”

    Comments are closed.