• Mon. Mar 10th, 2025

    बागपत: पिता ने बेटी और प्रेमी की हत्या कर पुलिस को फोन किया

    baghpat

    बागपत के बड़ौत के जोनमाना गांव में रविवार सुबह बीए के छात्र बलराम (19) और उसकी प्रेमिका, 12वीं की छात्रा दृष्टि (18) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। युवती के पिता पुष्पेंद्र ने अपने बेटे शक्ति और भतीजे सुमित के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। युवक के पिता राजेश्वर ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी बरामद की।

    Also Read : राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर बनेगा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का स्मारक, परिवार ने दी मंजूरी

    आधे घंटे बाद फोन बंद मिला

    जोनमाना गांव के रहने वाले राजेश्वर ने पुलिस को दी सूचना में बताया कि उसका बेटा बलराम रविवार की सुबह घर के दरवाजे पर खड़ा होकर टूथपेस्ट कर रहा था। गांव के ही पुष्पेंद्र का बेटा शक्ति अपने चचेरे भाई सुमित के साथ वहां आया। शक्ति और सुमित उसके बेटे बलराम को किसी काम के बहाने बुलाकर अपने साथ घर ले गए। करीब आधा घंटा बाद बलराम का फोन बंद मिला तो वह उसके बारे में पूछताछ करने लगे।

    Also Read : महिला दिवस विशेष: दीवारें तोड़कर आगे बढ़ रही हैं महिलाएं

    पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि और बलराम का शव बरामद

    उनको पता चला कि पुष्पेंद्र के घर में बलराम की हत्या कर दी गई है। राजेश्वर ने बेटे की हत्या की सूचना पुलिस को दी। वहां पहुंची पुलिस ने बलराम के साथ ही पुष्पेंद्र की बेटी दृष्टि का शव बरामद किया। वहां से पुलिस ने पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि मृतक बलराम जाति से नाई और दृष्टि जाट है और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था। बलराम का भाई आजाद सेना का जवान है जो बरेली में तैनात बताया गया है।

    Also Read : भारतीय रेलवे स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन के लिए नई रणनीति तैयार

    पिता ने कहा, दोनों को साथ देखकर मार डाला

    एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार, युवती के आरोपी पिता पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया गया तो उसने पूछताछ में बताया कि वह खेत में गए हुए थे। वहां से आने पर बलराम को बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद दोनों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उनके शव कमरे में डाल दिए। दोनों की पहले पिटाई करने की चर्चा पर बताया कि पिटाई नहीं की गई।

    Also Read : “महिला दिवस: पीएम मोदी देंगे 2.5 लाख महिलाओं को सहायता”

    हत्या के बाद घर में बैठा रहा, फिर खुद पुलिस को फोन किया

    पुलिस के अनुसार, हत्या की घटना को रविवार सुबह करीब नौ बजे अंजाम दिया गया। उसके बाद पुष्पेंद्र घर में बैठा रहा और उसका बेटा व भतीजा वहां से भाग गए। करीब आधा घंटा बाद जब ग्रामीणों को भी हत्या के बारे में पता चला गया तो पुष्पेंद्र ने भी अपने मोबाइल से पुलिस को फोन किया।

    Also Read : UP: जेसीबी से घायल मासूम को दबाया, 15 घंटे बाद सच सामने आया

    ‘मैंने अपनी बेटी और उसके दोस्त की हत्या कर दी है…’

    पुष्पेंद्र ने पुलिस से कहा कि मैंने अपनी बेटी और उसके दोस्त की हत्या कर दी है, यहां आ जाओ। हालांकि तभी गांव से अन्य लोगों के फोन भी पुलिस के पास पहुंच गए और दोनों की हत्या की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस गांव में पहुंची और एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

    Also Read : सिकंदर सलमान खान हैं, लेकिन मानते नहीं! डॉक्टर ने कभी चेतावनी दी थी कि एक्शन उनके लिए खतरनाक हो सकता है

    युवती के परिजन भाग गए, ताऊ को सौंपा शव

    उन दोनों के शव के पोस्टमार्टम कराने के बाद युवक का शव परिजन लेकर चले गए। मगर, युवती के अन्य परिजन घर से भाग गए हैं। उसके शव को पुलिस ने ताऊ को सौंप दिया। जिससे उसके शव का अंतिम संस्कार हो सके।



    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “बागपत: पिता ने बेटी और प्रेमी की हत्या कर पुलिस को फोन किया”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *