ऐश्वर्या राय को भले ही बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है, लेकिन यह जानकर हैरानी होगी कि उन्हें पहला मौका साउथ सिनेमा में मिला था और यहीं से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. पूर्व मिस वर्ल्ड ने फिल्मों में अपना सफर बॉलीवुड से नहीं, बल्कि कॉलीवुड से शुरू किया था.
Also Read: ऋतिक रोशन की मां ने भी नादानियों को नकारा, सैफ के बेटे इब्राहिम पर दी ये प्रतिक्रिया
ऐश्वर्या राय बच्चन का फिल्मी करियर
इंडियन सिनेमा की खूबसूरत और सीनियर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन आने वाले दो सालों में फिल्म इंडस्ट्री में अपने तीन दशक पूरा कर लेंगी. ऐश्वर्या राय ने साल 1997 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ऐश्वर्या राय ने साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. ऐश्वर्या राय आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं और अहम रोल करती नजर आती हैं. वो भले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस कही जाती हैं, लेकिन जानकर हैरानी होगी कि साउथ सिनेमा में उन्हें पहला मौका मिला और यहीं से पूर्व मिस वर्ल्ड ने अपने अभिनय की शुरुआत की थी. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड नहीं बल्कि कॉलीवुड से सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था. ऐश्वर्या ने कॉलीवुड के साथ-साथ उसी साल बॉलीवुड में भी डेब्यू किया था.
Also Read: रोहित-विराट की लीक वीडियो से खुलासा: “हम कोई रिटायर…”
जयललिता का निभाया था किरदार
ऐश्वर्या ने साल 1997 में साउथ सिनेमा तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से एंट्री ली थी. फिल्म इरुवर 14 जनवरी 1997 को रिलीज हुई थी. फिल्म इरुवर को साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्म डायरेक्टर मणिरत्नम ने बनाया था. फिल्म एम. करुणानिधि और एमजीआर के रिश्तों से प्रेरित है. फिल्म में दिवंगत और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकीं जयललिता की कहानी भी देखने को मिलती है. फिल्म में साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने एमजीआर का किरदार किया था. प्रकाश राज करुणानिधि के रोल में थे. ऐश्वर्या राय ने फिल्म में जयललिता का शानदार रोल किया था. इरुवर की रिलीज के सात महीने बाद ही 15 अगस्त 1997 में ऐश्वर्या की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘और प्यार हो गया’ रिलीज हुई थी. इस फिल्म में वह बॉबी देओल के अपॉजिट नजर आई थीं.
Also Read: खुशी से फूले नहीं समा रहीं कैटरीना कैफ, बेस्ट फ्रेंड की शादी में
ऐश्वर्या राय की फिल्में
ऐश्वर्या राय बच्चन को पिछली बार फिल्म पोन्नियिन सेलवन पार्ट 2 में देखा गया था. इस फिल्म को भी मणिरत्नम ने ही डायरेक्ट किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. फिलहाल ऐश्वर्या की झोली में कोई फिल्म नहीं हैं, लेकिन वह इंटरनेशनल ब्रांड्स के लिए विज्ञापन और रैंप वॉक करती जरूर नजर आती हैं. ऐश्वर्या राय की मस्ट वॉच फिल्मों की बात करें तो इसमें ताल, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, रोबोट और सरबजीत शामिल हैं. इसके अलावा ऐश्वर्या राय की पति अभिषेक बच्चन संग तलाक की अफवाहों ने भी उन्हें खूब चर्चा में बनाए रखा है.
Also Read: डीएमके सांसदों और सरकार के बीच लोकसभा में हुई तीखी नोकझोंक
[…] Also Read: बॉलीवुड नहीं, साउथ की इस फिल्म से ऐ… […]
[…] Also Read: बॉलीवुड नहीं, साउथ की इस फिल्म से ऐ… […]