• Fri. Mar 14th, 2025

    चैंपियंस ट्रॉफी के बाद लॉर्ड्स में होगा इस ICC WTC टूर्नामेंट का फाइनल, खिताब के लिए टकराएंगी ये दो टीमें

    WTC

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर अपने नाम किया। पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपराजेय रही और कोई भी टीम उसके सामने टिक नहीं सकी। अब सभी भारतीय खिलाड़ी अगले दो महीने तक दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग, आईपीएल, में खेलते नजर आएंगे। इसके बाद जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल आयोजित होगा। यह खिताबी मुकाबला 11 जून को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।

    साउथ अफ्रीका पहली बार फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार

    Also Read : होली पर दिल्ली मेट्रो का बदला टाइम टेबल, जानें कितनी देर रहेगी बंद

    साउथ अफ्रीका की टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछली बार WTC का फाइनल जीत चुकी है और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इस समय साउथ अफ्रीका के मौजूदा टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के हाथों में है।

    Also Read : हादसा या साजिश—32 साल की उम्र में जान गंवाने वाली सूर्यवंशम एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत पर 21 साल बाद फिर से चर्चा

    WTC 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका की टीम पहले नंबर पर थी। उसने कुल 12 मैच खेले, जिसमें से 8 में जीत हासिल की और सिर्फ 3 मैच हारे। 69.44 पीसीटी के साथ उसने फाइनल में जगह बनाई। प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर थी। उसने 19 मुकाबले खेले, जिसमें से 13 में जीत हासिल की है सिर्फ चार में हार मिली। 67.54 पीसीटी के साथ उसने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। WTC फाइनल उन दो टीमों के बीच होता है, जो प्वाइंट्स टेबल के टॉप-2 में रही हैं।

    WTC के तीसरे चक्र का फाइनल, भारत पिछली दो बार उपविजेता

    Also Read : NASA: सुनीता विलियम्स को ISS से पृथ्वी पर वापस लाने का नासा का नया मिशन क्या, कैसे-कब लौटाने की योजना? जानें

    वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अभी तक दो चक्र (साइकल) हो चुके हैं और ये तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले WTC के दो फाइनल हुए हैं, जिसमें एक बार न्यूजीलैंड ने और एक बार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खिताब जीता है। दोनों ही बार फाइनल में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

    Share With Your Friends If you Loved it!