• Fri. Mar 14th, 2025

    हादसा या साजिश—32 साल की उम्र में जान गंवाने वाली सूर्यवंशम एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत पर 21 साल बाद फिर से चर्चा

    Sowmya Sathyanarayana

    सूर्यवंशम की मशहूर एक्ट्रेस सौम्या सत्यानारायण, जिन्हें सौंदर्या के नाम से जाना जाता है, का 32 वर्ष की उम्र में 17 अप्रैल 2004 को निधन हो गया था. अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम से सुर्खियां बटोरने वाली सौंदर्या कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित जक्कुर हवाई पट्टी से सिंगल इंजन वाले सेसना 180 विमान में सवार हुई थीं.

    Also Read: सोना तस्करी: रान्या राव की जानकारी किसने लीक की, कैसे बचती थीं?

    तेलुगु सिनेमा की यह खूबसूरत अदाकारा और डॉक्टर हाल ही में भाजपा में शामिल हुई थीं और पार्टी के प्रचार के लिए आंध्र प्रदेश के करीमनगर जा रही थीं. सुबह करीब 11 बजे टेकऑफ के महज पांच मिनट बाद ही विमान आग की लपटों में घिर गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस भयावह हादसे में सौंदर्या और अन्य यात्री बाहर नहीं निकल सके, जिससे सभी की जलकर मौत हो गई.

    सूर्यवंशम फेम सौंदर्या की रहस्यमयी विमान दुर्घटना और असामयिक मौत

    सौंदर्या, जिनका अली नाम सौम्या सत्यानारायण था वह केवल 32 साल की थीं. जब उनका निधन हुआ. वह तेलुगू, कन्नड़, तमिल, हिंदी और मलयालम सिनेमा में काम कर चुकी थीं. वहीं 1999 में आई अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम से उन्हें पॉपुलैरिटी हासिल हुई. साल 2003 में एक्ट्रेस ने जीएस रघु से शादी की. वहीं 2004 में जब एक्ट्रेस का निधन हुआ तो वह प्रेग्नेंट थीं. 

    Also Read: ‘उसे हटा देना चाहिए…’, शाहीन अफरीदी की वजह से हार रही है पाकिस्तान?

    सौंदर्या अपने भाई अमरनाथ, भाजपा कार्यकर्ता रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप्स के साथ करीमनगर जा रही थीं, जब उनका विमान बेंगलुरु में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. कोई भी जीवित नहीं बचा, और शवों की पहचान संभव नहीं हो सकी. प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान के पहले ही डगमगाने की बात कही. हादसे पर मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा, मंत्री अरुण जेटली और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शोक व्यक्त किया.

    Also Read: वायुसेना को मिलेंगे नए लड़ाकू विमान, टेंडर में अमेरिकी एफ-15 भी हो सकता है शामिल

    Share With Your Friends If you Loved it!
    3 thoughts on “हादसा या साजिश—32 साल की उम्र में जान गंवाने वाली सूर्यवंशम एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत पर 21 साल बाद फिर से चर्चा”

    Comments are closed.