कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठना हर किसी के लिए ख्वाब होता है। यहां वह अक्सर हंसी-मजाक करते हैं और अपनी भावनाएं भी साझा करते हैं. एक ऐसे ही पल में, बिग बी ने अपनी पसंदीदा फिल्म का जिक्र किया और उसके बारे में कई बातें कीं.
दरअसल, जब आयुष्मान खुराना हॉट सीट पर बैठे थे, तब अमिताभ बच्चन ने अपनी फेवरेट फिल्म ‘कागज के फूल’ के बारे में चर्चा की. उस दौरान आयुष्मान इमोशनल हो गए, जबकि बिग बी फिल्मों की गुणवत्ता पर विचार साझा कर रहे थे.
अमिताभ ने कागज के फूल को बताया सर्वश्रेष्ठ, आयुष्मान हुए इमोशनल
अमिताभ बच्चन ने इस दौरान कल्ट क्लासिक कही जाने वाली गुरुदत्त की फिल्म कागज के फूल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिहाज से ये बॉलीवुड की सबसे उम्दा फिल्म है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि 1959 में आई ये फिल्म उनको काफी पसंद है और इसे देखकर लोग इमोशनल हो जाते हैं.
Also Read: सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें
अमिताभ बच्चन ने आयुष्मान खुराना को बताया कि फिल्म कागज के फूल गुरुदत्त और अबरार अल्वी द्वारा बनाई गई थी, और इसके रिलीज के वक्त माहौल सही नहीं था. गुरुदत्त ने इसे “स्टिल बॉर्न चाइल्ड” कहा था, क्योंकि फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं हुआ था. अमिताभ ने फिल्म के आखिरी सीन का जिक्र करते हुए बताया, जिसमें गुरुदत्त वहीदा रहमान से मिलने जाते हैं और वही पुलोवर पहने होते हैं जो वहीदा ने उनके लिए बुना था, लेकिन वह फैंस की भीड़ में फंस जाते हैं, जिससे वह मायूस होकर पीछे मुड़कर देखते हैं.
आयुष्मान खुराना इस कहानी को सुनकर काफी इमोशनल हो गए और पूछा कि क्या यह फिल्म अपने समय से बहुत आगे नहीं थी. इस पर अमिताभ ने कहा कि हां, यह फिल्म अपने जमाने से बहुत आगे की सोच के साथ बनाई गई थी.