• Mon. Mar 17th, 2025

    अमिताभ बच्चन ने 66 साल पुरानी इस फिल्म को सबसे बेहतरीन बताया और कहा कि यह फिल्म अपने समय से बहुत आगे की सोच रखती थी

    Amitabh-Bachchan

    कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ बैठना हर किसी के लिए ख्वाब होता है। यहां वह अक्सर हंसी-मजाक करते हैं और अपनी भावनाएं भी साझा करते हैं. एक ऐसे ही पल में, बिग बी ने अपनी पसंदीदा फिल्म का जिक्र किया और उसके बारे में कई बातें कीं.

    Also Read: 25 की हत्या, 33 विद्रोही ढेर; बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक की पाकिस्तानी सेना ने बताई पूरी कहानी

    दरअसल, जब आयुष्मान खुराना हॉट सीट पर बैठे थे, तब अमिताभ बच्चन ने अपनी फेवरेट फिल्म ‘कागज के फूल’ के बारे में चर्चा की. उस दौरान आयुष्मान इमोशनल हो गए, जबकि बिग बी फिल्मों की गुणवत्ता पर विचार साझा कर रहे थे.

    अमिताभ ने कागज के फूल को बताया सर्वश्रेष्ठ, आयुष्मान हुए इमोशनल

    अमिताभ बच्चन ने इस दौरान कल्ट क्लासिक कही जाने वाली गुरुदत्त की फिल्म कागज के फूल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके लिहाज से ये बॉलीवुड की सबसे उम्दा फिल्म है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि 1959 में आई ये फिल्म उनको काफी पसंद है और इसे देखकर लोग इमोशनल हो जाते हैं.

    Also Read: सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें

    अमिताभ बच्चन ने आयुष्मान खुराना को बताया कि फिल्म कागज के फूल गुरुदत्त और अबरार अल्वी द्वारा बनाई गई थी, और इसके रिलीज के वक्त माहौल सही नहीं था. गुरुदत्त ने इसे “स्टिल बॉर्न चाइल्ड” कहा था, क्योंकि फिल्म का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं हुआ था. अमिताभ ने फिल्म के आखिरी सीन का जिक्र करते हुए बताया, जिसमें गुरुदत्त वहीदा रहमान से मिलने जाते हैं और वही पुलोवर पहने होते हैं जो वहीदा ने उनके लिए बुना था, लेकिन वह फैंस की भीड़ में फंस जाते हैं, जिससे वह मायूस होकर पीछे मुड़कर देखते हैं.

    आयुष्मान खुराना इस कहानी को सुनकर काफी इमोशनल हो गए और पूछा कि क्या यह फिल्म अपने समय से बहुत आगे नहीं थी. इस पर अमिताभ ने कहा कि हां, यह फिल्म अपने जमाने से बहुत आगे की सोच के साथ बनाई गई थी.

    Also Read: हादसा या साजिश—32 साल की उम्र में जान गंवाने वाली सूर्यवंशम एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत पर 21 साल बाद फिर से चर्चा

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *