• Wed. Mar 19th, 2025

    रिकी पोंटिंग ने उन 5 खिलाड़ियों को चुना, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया

    ricky

    Also Read: थोक महंगाई दर जनवरी के 2.31% से बढ़कर 2.38% हो गई है

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों का चयन किया है. उनके अनुसार, ये खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपने शानदार खेल से सबसे ज्यादा प्रभाव डालने में सफल रहे. पोंटिंग ने उनके प्रदर्शन, कौशल और मैचों में किए गए अहम योगदान को ध्यान में रखते हुए इस सूची को तैयार किया है.

    रिकी पोंटिंग ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन किया

    आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच समाप्त हो चुका है. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नौ मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला गया. जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक ओवर शेष रहते चार विकेट से बाजी मारने में कामयाब हुई थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा. शायद यही वजह है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. जिसमें विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है. इन तीनो खिलाड़ियों के अलावा उन्होंने जिन दो खिलाड़ियों को अपने टीम में जगह दी है. वह न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र और ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं. 

    Also Read: चंद्रयान-5 तीसरे चरण से अंतर और चांद पर इंसानों का मार्ग

    विराट कोहली

    टूर्नामेंट के दौरान विराट कोहली का जलवा रहा. उन्होंने कई मौकों पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने ब्लू टीम की तरफ से कुल पांच मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच वह पांच पारियों में 54.50 की औसत से 218 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन नाबाद 100 रनों का रहा. 

    Also Read: योगी के मोदी और अमित शाह से संबंधों में भरोसे पर इतनी बातें क्यों होती हैं?

    श्रेयस अय्यर

    मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर भी जबर्दस्त लय में नजर आए. उनकी उम्दा बल्लेबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कुल पांच मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच वह पांच पारियों में 48.60 की औसत से 243 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले. टीम इंडिया की तरफ से वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे. 

    Also Read: फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 200 लोगों की मौत हुई।

    वरुण चक्रवर्ती

    भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीसरे सबसे प्रभावी खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती रहे. जिन्होंने भारत की तरफ से सर्वाधिक नौ विकेट चटकाए. टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने कुल तीन मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच उनका औसत 15.11 का रहा. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वाधिक विकेट चटकाने का खास कारनामा कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी के नाम रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से चार मैच खेलते हुए 10 सफलता प्राप्त की. 

    रचिन रवींद्र

    पोंटिंग की तरफ से चुने गए चौथे खिलाड़ी न्यूजीलैंड के होनहार खिलाड़ी रचिन रवींद्र हैं. रवींद्र टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल चार मैच खेले. इस बीच वह चार पारियों में 65.75 की औसत से 242 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने तीन सफलता प्राप्त की. 

    Also Read: नागपुर में आखिर हुआ क्‍या… 2 अफवाहों से भड़के लोग

    ग्लेन फिलिप्स

    पोंटिंग की तरफ से चुने गए पांचवें खिलाड़ी कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स हैं. फिलिप्स ने टूर्नामेंट में कई बेहतरीन कैच पकड़े. जिसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी उनका जलवा रहा. उन्होंने पांच पारियों में 59.00 की औसत से 177 रन बनाए. वहीं गेंदबाजी की दौरान उन्होंने दो विकेट चटकाए.

    Also Read: नागपुर में हिंसा के बाद तनाव, कई इलाकों में कर्फ्यू

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “रिकी पोंटिंग ने उन 5 खिलाड़ियों को चुना, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया”
    1. In real life, virtually all themes are very much more detailed than an ordinary everyday viewer may perhaps decide on, in line
      with their past experiences. I’m not announcing that am an expert on this specific niche at-hand, consequently
      I presume it’s for other community members
      to want to consider. I am not really intending to start trouble or
      be irritating. Rather, I fully understand from
      experience that this will be the event. I practice Postpartum Massage, and in my
      own personal selected work, I experience it a lot. Brand-new Postnatal Massage Therapists are likely to exaggerate promises; that is, these individuals don’t at this point absolutely appreciate the restrictions of their personal “scope of practice,” and in this way they will certainly make promises that
      are overbroad when conversing with clients. It’s the same exact phenomenon; they have
      been brought in to a theme, don’t understand the complete level of it, and finally presume they are the
      Experts.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *