• Wed. Mar 19th, 2025

    गाजा: युद्धविराम के बाद इस्राइल का सबसे बड़ा हमला, 235 की मौत

    ByHarshita Shivankar

    Mar 18, 2025
    israel

    इस्राइल ने बुरेजी क्षेत्र में स्थित शरणार्थी कैंपों पर हमला किया, जहां विस्थापित फलस्तीनियों ने एक स्कूल में शरण ली हुई थी. हमले के दौरान उस स्कूल को भी निशाना बनाया गया. इसके अलावा, इस्राइल ने गाजा में भोजन, दवाइयां और ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी रोक दी है, जिससे वहां भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है.

    Also Read: नागपुर में आखिर हुआ क्‍या… 2 अफवाहों से भड़के लोग

    गाजा पर इस्राइली हवाई हमलों में 235 की मौत: हमास ने दी युद्धविराम उल्लंघन की चेतावनी

    गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस्राइल द्वारा आज सुबह किए गए हवाई हमलों में कम से कम 235 लोगों की जान गई है. युद्धविराम के बाद गाजा में यह अब तक का सबसे भीषण हमला माना जा रहा है, जिसमें इतनी बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं. दूसरी ओर, हमास ने चेतावनी दी है कि गाजा में इस्राइल के नए हमले युद्धविराम का उल्लंघन हैं और इससे बंधकों के जीवन पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है.

    Also Read: सुनीता विलियम्स की पृथ्वी वापसी फिर टली, NASA को आई नई दिक्कतें

    युद्धविराम के बाद गाजा पर सबसे भीषण हमला: इस्राइल ने बढ़ाई सैन्य कार्रवाई की तैयारी

    फलस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, हमले में कम से कम 235 लोगों की मौत हुई है. मध्य गाजा के अल-अक्सा मार्टर अस्पताल से जुड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता खलील देगरान ने मंगलवार सुबह इस अद्यतन आंकड़े की जानकारी दी. माना जा रहा है कि जनवरी में युद्धविराम लागू होने के बाद से यह गाजा में अब तक का सबसे भीषण हमला है.

    Also Read: बॉलीवुड नहीं, साउथ की इस फिल्म से ऐश्वर्या राय ने किया था डेब्यू

    दूसरी ओर, इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया कि युद्धविराम को बढ़ाने के लिए चल रही वार्ताओं में कोई विशेष प्रगति न होने के कारण हमले का आदेश दिया गया. नेतन्याहू के कार्यालय ने यह भी कहा कि इस्राइल अब हमास के खिलाफ अपनी सैन्य शक्ति बढ़ाकर कार्रवाई करेगा.

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “गाजा: युद्धविराम के बाद इस्राइल का सबसे बड़ा हमला, 235 की मौत”

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *