• Wed. Apr 2nd, 2025
    Youtube

    यूट्यूब ने स्पष्ट किया है कि अब शॉर्ट्स वीडियो के व्यूज उनकी प्ले या रिप्ले की संख्या के आधार पर गिने जाएंगे। पहले की तरह यह मायने नहीं रखेगा कि वीडियो कितने सेकंड तक देखा गया। इस बदलाव से क्रिएटर्स को फायदा होगा, क्योंकि उनके शॉर्ट्स पर पहले से ज्यादा व्यूज दिखाई देंगे। यह अपडेट टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स की तरह व्यू काउंटिंग को और अधिक लचीला बना देगा। यूट्यूब ने कहा है कि क्रिएटर्स को पुराने व्यूज डेटा को देखने का विकल्प भी मिलेगा। वे यूट्यूब एनालिटिक्स के एडवांस्ड मोड में जाकर पहले के व्यू काउंटिंग सिस्टम से तुलना कर सकेंगे।

    Also Read : कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को ‘सुप्रीम’ राहत; भड़काऊ गाने के मामले में एफआईआर रद्द करने का आदेश

    क्या इससे क्रिएटर्स की कमाई प्रभावित होगी?

    यूट्यूब ने कमाई को लेकर भी स्पष्ट किया है कि इस बदलाव का YouTube Partner Program (YPP) या मॉनेटाइजेशन सिस्टम पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यानी, कमाई के नियम पहले जैसे ही रहेंगे। हालांकि, नए मैट्रिक्स के जरिए क्रिएटर्स को अपने वीडियो की रीच और एंगेजमेंट का बेहतर विश्लेषण करने में मदद मिलेगी, जिससे वे अपनी कंटेंट रणनीति को और प्रभावी बना सकते हैं।

    Also Read : बेंगलुरु: पत्नी की हत्या कर शव सूटकेस में डालकर पति पुणे फरार

    Share With Your Friends If you Loved it!