“देशभर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान राजनीतिक हस्तियों ने भी एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस को ईद की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने एक संदेश भेजकर मुस्लिम बहुल पड़ोसी देश के लोगों को ईद-उल-फित्र की बधाई दी। मोहम्मद यूनुस की प्रेस इकाई द्वारा साझा किए गए संदेश में कहा गया, ‘‘रमजान का पवित्र महीना समाप्त हो रहा है, मैं इस अवसर पर आपको और बांग्लादेश के लोगों को ईद-उल-फित्र के त्योहार की खुशी के मौके पर हार्दिक बधाई देता हूं।’’
इस बीच, LoC पर इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच परंपरागत मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं हुआ।”
Also Read : मुंबई ने कोलकाता को रौंदकर लगाई बड़ी छलांग, KKR का हुआ बुरा हाल
मोहम्मद यूनुस को भेजा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि इस पवित्र महीने में, इस्लाम को मानने वाले 20 करोड़ भारतीय दुनिया भर के अपने भाइयों और बहनों के साथ रोजा रखते हैं और इबादत करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके को ‘‘उत्सव, कृतज्ञता और एकता का समय” बताया और कहा कि ‘‘यह हमें करुणा, उदारता और एकजुटता के मूल्यों की याद दिलाता है, जो हमें राष्ट्रों और वैश्विक समुदाय के सदस्यों के रूप में एकसाथ बांधते हैं।’’ संदेश में कहा गया, ‘‘हम दुनिया भर के लोगों के लिए शांति, सद्भाव, उत्तम स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना करते हैं। हमारे देशों के बीच मित्रता का संबंध और मजबूत हो।’’
“LoC पर नहीं हुआ मिठाइयों का आदान-प्रदान”
वहीं ईद के मौके पर कई बार भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाता है। हालांकि इस बार LoC पर भारत और पाकिस्तान के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान नहीं किया गया। आमतौर पर विशेष अवसरों या त्योहारों के दौरान मिठाइयों का आदान-प्रदान करना एक शांति और सौहार्द्र का प्रतीक माना जाता है। इस परंपरा के अनुसार, दोनों देशों के सीमा पर तैनात सैन्य बलों के बीच मिठाईयों का आदान-प्रदान किया जाता है, जो द्विपक्षीय रिश्तों में एक हल्की सी सकारात्मकता और शांति का संदेश देता है।
Also Read : Uttarakhand Renames Aurangzebpur and 14 Other Places
[…] Also Read : “LoC पर मिठाई नहीं, PM मोदी ने बांग्ला… […]