• Fri. Apr 4th, 2025

    जोस बटलर का टी-20 में तहलका, भारत में बना दिया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते इंग्लैंड बल्लेबाज बने

    Buttler

    Also Read: IPL 2025: जोश में होश खोना दिग्वेश राठी को पड़ा महंगा, BCCI ने लगाया जुर्माना एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा

    आईपीएल में जोस बटलर ने इतिहास रचते हुए शानदार प्रदर्शन किया. आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 39 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दौरान बटलर ने एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया, जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया.

    Also Read: ट्रंप का दावा: भारत जल्द घटाएगा टैरिफ

    जोस बटलर की धमाकेदार पारी

    आईपीएल 2025 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  (RCB vs GT, IPL 2025) को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में गुजरात की ओर से जोस बटलर (Jos Buttler record in T20 in India) ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की और 39 गेंद पर 73 रन बनाकर नाबाद रहे. बटलर ने अपनी पारी में 5 चौके औऱ 6 छक्के लगाने में सफलता हासिल की. बटलर ने अपनी धुआंधार पारी के दौरान भारत में टी-20 खेलते हुए 4000 रन भी पूरे कर लिए और एक साथ दो बड़े दिग्गजों को पछाड़कर महारिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया.  

    Also Read: जरूरी खबर: हेयरफॉल रोकने के लिए डाइट सुधारें, जानें कारण व इलाज

    बटलर भारत में विदेशी बल्लेबाज की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर बन गए हैं. ऐसा कर बटलर ने फाफ डुप्लेसी और शेन वॉटसन को पछाड़ दिया है. भारत में टी-20 खेलते हुए बटलर ने अबतक 4051 रन बना लिए हैं. वहीं, फाफ डु प्लेसी ने अबतक भारत में टी-20 खेलते हुए 4045 रन बनाए थे तो वहीं शेन वॉटसन ने 3737 रन टी-20 में भारत में खेलते हुए बनाने का कमाल किया था.

    इसके अलावा भारत में किसी विदेशी बल्लेबाज की ओऱ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने भारत में कुल 171 टी-20 पारी खेली और कुल 6272 रन बनाने में सफल रहे. वहीं. इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने भारत में 134 टी-20 पारियां खेलते हुए कुल 4841 रन बनाए हैं. 

    Also Read: वक्फ विधेयक समर्थन, विरोध और संसद में प्रभाव

    भारत में विदेशी बल्लेबाज की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

    6,272 – डेविड वार्नर (171 पारी) (ऑस्ट्रेलिया)
    4,841 – क्रिस गेल (134 पारी) (वेस्टइंडीज)
    4,412 – एबी डिविलियर्स (142 पारियां)  (साउथ अफ्रीका)
    4,051* – जोस बटलर (121 पारी) (इंग्लैंड)
    4,045 – फाफ डु प्लेसिस (123 पारी) (साउथ अफ्रीका)
    3,737 – शेन वॉटसन (140 पारियां) (ऑस्ट्रेलिया)

    Also Read: दाऊद का राइट हैंड टाइगर मेमन क्यों है फिर चर्चा में

    भारत में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज बने जोस बटलर

    वहीं, बटलर अब भारत में सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि बटलर ने अपनी तूफानी पारी में 39 गेंद का सामना किया और 5 चौके औऱ 6 छक्के लगाए. बटलर की पारी के दम पर गुजरात ने यह मैच 17.5 ओवर में ही जीत लिया. इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए थे जिसके बाद गुजरात ने 17.5 ओर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बल्लेबाजी के दौरान साईं सुदर्शन ने 49 रन की पारी खेली, वहीं, शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को उनके अहम तीन विकेट के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

    Also Read: गर्मी की छुट्टियों में भीड़ को देखते हुए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

    Share With Your Friends If you Loved it!

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *