• Sun. Apr 20th, 2025

    ट्रंप का दावा: चीन से बेहतर सौदा करेंगे, कोई टक्कर नहीं दे सकता

    Trump

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका चीन के साथ एक बेहद शानदार और फायदेमंद सौदा करने की दिशा में बढ़ रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका को इस बात की चिंता होनी चाहिए कि उसके कुछ सहयोगी देश अब चीन के नज़दीक आ रहे हैं, तो ट्रम्प ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें इसकी कोई फिक्र नहीं है. गौरतलब है कि अमेरिका ने दो दिन पहले ही चीन पर 245% का भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का दावा किया था.

    Also Read: गुजरात टाइटंस की किस्मत बदलने उतरा नया ऑलराउंडर, ग्लेन फिलिप्स की जगह टीम में शामिल हुआ गेम चेंजर खिलाड़ी

    ट्रंप का दावा: अमेरिका से कोई मुकाबला नहीं, चीन समेत कई देश बातचीत को तैयार

    Also Read: सुपरस्टार विजय पर फतवा जारी, इफ्तार पार्टी की गलती पर मुस्लिमों से समर्थन न करने की अपील

    ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इतना सक्षम है कि कोई भी देश उससे मुकाबला नहीं कर सकता. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि अमेरिका चीन के साथ एक बेहतरीन समझौता करने की ओर बढ़ रहा है. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि चीन अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे बताया कि उनकी मेक्सिको के राष्ट्रपति के साथ हाल ही में बेहद सकारात्मक बातचीत हुई है. इसके अलावा उन्होंने जापान के कारोबारी प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. ट्रंप ने कहा कि चीन सहित दुनियाभर के देश अमेरिका के साथ बातचीत और सहयोग के इच्छुक हैं.

    Also Read: BCCI: अभिषेक नायर और दिलीप कोचिंग टीम से हटाए गए, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद बीसीसीआई का बड़ा फैसला

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “ट्रंप का दावा: चीन से बेहतर सौदा करेंगे, कोई टक्कर नहीं दे सकता”

    Comments are closed.