अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को दावा किया कि अमेरिका चीन के साथ एक बेहद शानदार और फायदेमंद सौदा करने की दिशा में बढ़ रहा है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका को इस बात की चिंता होनी चाहिए कि उसके कुछ सहयोगी देश अब चीन के नज़दीक आ रहे हैं, तो ट्रम्प ने साफ इनकार कर दिया और कहा कि उन्हें इसकी कोई फिक्र नहीं है. गौरतलब है कि अमेरिका ने दो दिन पहले ही चीन पर 245% का भारी टैरिफ (आयात शुल्क) लगाने का दावा किया था.
ट्रंप का दावा: अमेरिका से कोई मुकाबला नहीं, चीन समेत कई देश बातचीत को तैयार
Also Read: सुपरस्टार विजय पर फतवा जारी, इफ्तार पार्टी की गलती पर मुस्लिमों से समर्थन न करने की अपील
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका इतना सक्षम है कि कोई भी देश उससे मुकाबला नहीं कर सकता. उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि अमेरिका चीन के साथ एक बेहतरीन समझौता करने की ओर बढ़ रहा है. ट्रंप ने यह भी दावा किया कि चीन अमेरिका के साथ बातचीत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे बताया कि उनकी मेक्सिको के राष्ट्रपति के साथ हाल ही में बेहद सकारात्मक बातचीत हुई है. इसके अलावा उन्होंने जापान के कारोबारी प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की. ट्रंप ने कहा कि चीन सहित दुनियाभर के देश अमेरिका के साथ बातचीत और सहयोग के इच्छुक हैं.
[…] Also Read: ट्रंप का दावा: चीन से बेहतर सौदा कर… […]