रोहित शर्मा ‘हिटमैन’ ने शिखर धवन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. इस उपलब्धि के साथ वह अब विराट कोहली के बाद आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
Also Read: ट्रंप का दावा: चीन से बेहतर सौदा करेंगे, कोई टक्कर नहीं दे सकता
हिटमैन की धमाकेदार पारी, आईपीएल में बने दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला बीते कल (20 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई की टीम अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत नौ विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के दौरान ‘हिटमैन’ शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर विराट कोहली का नाम आता है.
Also Read: IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने फिलिप्स का रिप्लेसमेंट चुना
गब्बर को पछाड़कर रोहित शर्मा ने बनाया नया रिकॉर्ड, आईपीएल में रनों के मामले में पहुंचे दूसरे स्थान पर
पिछले साल तक आईपीएल में छक्के-चौकों की बौछार कर रहे शिखर धवन ने 2008 से 2024 के बीच आईपीएल में कुल 222 मुकाबले खेले. इस बीच वह 221 पारियों में 35.25 की औसत से 6769 रन बनाने में कामयाब हुए थे. ‘गब्बर’ के नाम आईपीएल में दो शतक और 51 अर्धशतक दर्ज है. वहीं पिछले मुकाबले में नाबाद 76 रनों की पारी खेलने के साथ ही रोहित शर्मा के नाम आईपीएल में 6786 रन हो गए हैं. देश की प्रतिष्ठित लीग में ‘हिटमैन’ शर्मा ने 2008 से खबर लिखे जाने तक 264 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 259 पारियों में 29.63 की औसत से 6786 रन निकले हैं. आईपीएल में उनके नाम दो शतक और 44 अर्धशतक दर्ज है.
पहले स्थान पर विराट का है कब्जा
पहले स्थान पर किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का कब्जा है. 2008 से खबर लिखे जाने तक उन्होंने यहां 260 मैच खेलते हुए 252 पारियों में 39.27 की औसत से 8326 रन बनाए हैं. आईपीएल में कोहली के नाम आठ शतक और 59 अर्धशतक दर्ज है.
[…] […]