भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ‘आईएसआईएस कश्मीर’ नामक मेल आईडी से भेजी गई, जिसमें गंभीर की जान लेने की बात कही गई है. यह मामला सामने आने के बाद गंभीर ने तुरंत दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
Also Read: पहलगाम आतंकी हमला: हमले के बाद सन्नाटा, गायब हुई रौनक
पुलिस ने गंभीर की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस चौंकाने वाली घटना के बाद एक विशेष टीम को मामले की तह तक जाने के लिए लगाया गया है. जांच एजेंसियां अब मेल की सत्यता, भेजने वाले की पहचान और धमकी के पीछे की मंशा का पता लगाने में जुटी हुई हैं.
गौतम गंभीर को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ से मिली जान से मारने की धमकी
पहले भी सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा में रहे हैं गौतम: आपको बता दें यह कोई पहला वाक्या नहीं है जब बीजेपी के पूर्व सांसद गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. वह पहले भी सुरक्षा चिंताओं को लेकर चर्चा में रहे हैं. हालांकि, इस बार मामला ज्यादा गंभीर इसलिए बताया जा रहा है, क्योंकि उन्हें किसी आतंकवादी संगठन के नाम से धमकी मिली है. जिसके बाद उनके साथ-साथ उनका पूरा परिवार दहशत में है.
Also Read: ‘महाभारत’ पर आमिर खान की बड़ी अपडेट, जानें कब शुरू होगी शूटिंग
बताया जा रहा है कि धमकी भरे यह ईमेल गौतम गंभीर को नहीं बल्कि उनके एक स्टाफ को मिला है. पिछले 22 अप्रैल को दोहपर दो बजे से शाम सात बजे के बीच उनके एक स्टाफ को ‘आईएसआईएस कश्मीर’ की तरफ से दो ईमेल प्राप्त हुए. जिसके बाद से उनके घर में डर का माहौल है.
Also Read: शाहरुख संग रिश्ते में दरार पर रोहित शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी
[…] […]
[…] […]