वैभव का कहना है कि पहली ही गेंद पर छक्का लगाना उनके लिए कोई नई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि मैच की दबाव भरी परिस्थितियां उन पर ज्यादा असर नहीं डालतीं. साथ ही उन्होंने अपने संघर्षों और क्रिकेट के सफर को लेकर भी खुलकर बात की। आइए जानते हैं उनकी कहानी…
Also Read: जम्मू-कश्मीर में बड़ा कदम: इन 48 पर्यटन स्थलों को किया गया बंद, यहां देखें पूरी सूची
आईपीएल 2025 में सोमवार को 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर दिया. बिहार से ताल्लुक रखने वाले इस युवा बल्लेबाज़ ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने 38 गेंदों की पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाकर 101 रन बनाए और टी20 क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए. उनके आक्रामक और आत्मविश्वास से भरे स्ट्रोकप्ले की अब क्रिकेट जगत में खूब चर्चा हो रही है. दिलचस्प बात यह है कि वैभव का मानना है कि पहली गेंद पर छक्का लगाना उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है और मुश्किल हालातों का उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ता.
तीसरे IPL मैच में शतक जड़ने वाले वैभव सूर्यवंशी बोले – पहली गेंद पर छक्का उनका सामान्य खेल है
वैभव सूर्यवंशी का यह आईपीएल में सिर्फ तीसरा मुकाबला था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 20 गेंदों पर 34 रन की तेज़ पारी खेली थी, जिसमें पहली ही गेंद पर उन्होंने शार्दुल ठाकुर को छक्का जड़ा था. अपने तीसरे मैच में, उन्होंने शतक पूरा करने के लिए अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान की गेंद पर छक्का लगाया और गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिला. मैच के बाद आईपीएल टी20 वेबसाइट से बातचीत में वैभव ने कहा, “मेरे लिए यह सब सामान्य है. मैंने भारत की अंडर-19 टीम और घरेलू क्रिकेट में भी पहली गेंद पर छक्के लगाए हैं. मुझ पर शुरुआती 10 गेंदों को संभलकर खेलने का कोई दबाव नहीं था. मैंने पहले से तय किया था कि अगर गेंद मेरे एरिया में आएगी, तो मैं जरूर शॉट खेलूंगा.
Also Read : कनाडा चुनाव: लिबरल पार्टी आगे, ट्रंप फैक्टर का असर