• Sat. Nov 23rd, 2024

    दुनियाभर में इंटरनेट बंद करने के मामले में भारत रहा सबसे आगे, ये रही वजह

    Byadmin

    Nov 2, 2018 internet

    नई दिल्‍ली [जागरण स्‍पेशल]। इंटरनेट की बदलती दुनिया में भारत तेजी से पांव पसार रहा है। एक अनुमान के मुताबिक भारत में पचास करोड़ से अधिक इंटरनेट यूजर हैं। मौजूदा दौर की बात करें तो आज देश में 480 मिलियन से अधिक स्मार्टफोन यूजर्स हैं। इसकी वजह से कहा सकता है कि आज हर हाथ में स्‍मार्ट फोन के रूप में इंटरनेट मुहैया है। लेकिन यही इंटरनेट इस वर्ष कई जगहों पर परेशानी का सबब बना रहा है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि भारत में 18 से 36 आयु वर्ग के लोग 35 प्रतिशत, जबकि 37 साल से ज्यादा आयुवर्ग वाले लोग 13 प्रतिशत इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

    इंटरनेट पर रोक लगाने में भारत सबसे आगे
    ने आई हैं जिसकी वजह से वहां के इंटरनेट पर सरकार और प्रशासन को रोक लगानी पड़ी। आपको जानकर ताज्‍जुब होगा कि दुनियाभर में भारत में इस मामले में सबसे ऊपर रहा है। मतलब भारत में 2018 में सबसे अधिक बार इंटरनेश को बंद करना पड़ा। इसकी वजह ज्‍यादातर वहां हुए दंगे और तनाव रहा है। इन तमाम जगहों पर इंटरनेट को बंद करने की सबसे बड़ी वजह यह भी है कि इंटरनेट के माध्‍यम से फैलने वाली अफवाहों पर विराम लगाना था।

    इंटरनेट का मायाजाल
    इंटरनेट के फैलते मायाजाल का यह एक दूसरा रूप है जिसमें यह कई बार घातक साबित हुआ है। इंटरनेटशटडाउनट्रेकर के ‘फ्रीडम ऑन द नेट 2018’ के मुताबिक इस वर्ष अब तक करीब 121 बार विभिन्‍न जगहों पर इंटरनेट को बंद किया गया। वहीं पिछले वर्ष यह आंकड़ा 79 पर था। दिल्‍ली बेस्‍ड सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर के शोध में यह बात सामने आई है कि वर्ष 2012 से लेकर अब तक जिस राज्‍य में सबसे अधिक बार इंटरनेट को बंद किया गया उसमें सबसे ऊपर जम्‍मू कश्‍मीर रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजस्‍थान रहा है।

    सबसे कम तेलंगाना, तमिलनाडु, झारखंड, असम, चंडीगढ़ में सबसे कम बार महज एक बार इंटरनेट की सेवा को विभिन्‍न कारणों से रोकना पड़ा था। कुल मिलाकर भारत में 2012 से 2018 तक में करीब 12615 घंटे इंटरनेट बंद रहा। इसकी वजह से 16590 करोड़ रुपये का भी नुकसान उठाना पड़ा। वहीं इस दौरान करीब चार हजार घंटे के लिए फिक्‍स्‍ड लाइन इंटरनेट को भी बंद किया गया जिससे करीब 4746 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा।

    दूसरे देशों पर भी एक नजर
    दुनिया के दूसरे देशों की बात करें तो आइसलैंड, इस्‍तोनिया में महज छह बार और कनाडा में करीब 15 बार इंटरनेट को बंद करना पड़ा। चीन, ईरान और सीरिया में इस दौरान करीब 88, 85 और 83 बार इंटरनेट बंद करना पड़ा। आपको यहां पर ये भी बता दें कि पिछले माह अक्‍टूबर में ही मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि करीब दो दिनों तक दुनिया इंटरनेट की सुविधा से महरूम रहेगी। इसकी वजह मुख्य डोमेन सर्वर्स के कुछ घंटों तक रुटीन मेंटनेंस पर थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!

    By admin

    Administrator

    Comments are closed.