रेनो की ट्राइबर देश की सफल 7 सीटर कार बन चुकी है। इस मल्टी पर्पज व्हीकल ने एक लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में कंपनी ने कार की बिक्री को बढ़ाने के लिए ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। रेनो ने ट्राइबर को 2019 में लॉन्च किया था। यानी ढाई साल के दौरान औसतत हर महीने इस कार की 3,333 यूनिट बिकी हैं।
ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.24 लाख रुपए है। ये एडिशन RXT वैरिएंट पर बेस्ड है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स में खरीदा पाएंगे।
रेनो ट्राइबर लिमिटेड एडिशन की खासियत
- रेनो ट्राइबर के लिमिटेड एडिशन को डुअल-टोन कलर मूनलाइट सिल्वर और सीडर ब्राउन में कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ में खरीद पाएंगे। मॉडल में स्टाइलिश नए 14-इंच फ्लेक्स व्हील भी मिलते हैं। इसमें पियानो ब्लैक फिनिश के साथ डुअल-टोन डैशबोर्ड दिया है।
- इसमें नया स्टाइलिश फैब्रिक अपहोल्स्ट्री भी मिलता है। पूरी तरह से डिजिटल व्हाइट LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रोम रिंग के साथ HVAC नॉब्स और ब्लैक इनर डोर हैंडल इस कार को स्टाइलिश बना रहे हैं।
- कार में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
- इसमें माउंटेड कंट्रोल वाली स्टीयरिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर
- हेडलैंप, सिक्स-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं
सेफ्टी के लिए कार में 4 एयरबैग दिए हैं। इसमें ड्राइवर, पैसेंजर के साथ साइड एयरबैग शामिल हैं
ड्राइवर की सीट में लोड लिमिटर और प्रीटेंशनर भी मिलता है। सेफ्टी के लिए इसे ग्लोबल NCAP द्वारा 4
स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कार में 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है
ये 71 bhp का पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
रेनो की ट्राइबर देश की सफल 7 सीटर कार बन चुकी है। इस मल्टी पर्पज व्हीकल ने एक लाख.
यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में कंपनी ने कार की बिक्री को बढ़ाने के.
लिए ट्राइबर का लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। रेनो ने ट्राइबर को 2019 में लॉन्च किया था। यानी.
ढाई साल के दौरान औसतत हर महीने इस कार की 3,333 यूनिट बिकी हैं।