• Mon. Dec 23rd, 2024

    बिना किक और सेल्फ के ऐसे मिनटों में स्टार्ट करें बाइक, इमरजेंसी में बड़े काम आएगी ये ट्रिक

    अगर आपकी बाइक 200 CC या उससे ऊपर है तो कई बार इसमें किक ऑफर नहीं की जाती है, ऐसे में आपको सेल्फ स्टार्ट के ऊपर ही निर्भर रहना पड़ता है। अगर सेल्फ स्टार्ट खराब हो जाए या फिर बाइक की बैटरी काम करना बंद कर दे तो इसे स्टार्ट नहीं किया जा सकता है। आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या आती रहती है तो हम आज आपके लिए इससे निपटने की आसान ट्रिक लेकर आए हैं।

    बीच रास्ते में आपकी बाइक बंद हो जाती है और आप चाहते हैं कि बिना किक सेल्फ के ही इसे स्टार्ट कर दिया जाए तो ऐसा किया जा सकता है और उसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है,आपको बस एक ख़ास टेक्निक सीखनी है और इसकी मदद से ही बाइक को स्टार्ट किया जा सकता है।

    चाहें तो आप बाइक के टायर की एक बेहद ख़ास टेक्निक का इस्तेमाल करके बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं। हालांकि यह आपको शुरुआत में थोड़ा मुश्किल प्रोसेस लग सकता है लेकिन असल में ये बेहद ही आसान है और आप एक मिनट से भी कम समय में स्टार्ट कर सकते हैं।

    इसके लिए आपको सबसे पहले डबल स्टैंड पर पार्क करना पड़ता है और आप अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप स्टार्ट नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने के बाद आपको अपनी बाइक के पिछले टायर को आगे की तरफ तेजी से घुमाना चाहिए। जब आप ऐसा करते हैं तो इंजन स्टार्ट होता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!