• Tue. Apr 15th, 2025

    टैक्स बढ़ा, दाम नहीं! पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में इजाफा, जानिए तमाम सवालों के जवाब

    Petrol Diesel Prices

    हाल ही में ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है और दिसंबर 2024 में सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाए गए विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स को हटा दिया था। इस मौके का फायदा उठाते हुए सरकार ने अब एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है ताकि संभावित राजस्व घाटे की भरपाई की जा सके। भारत सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का ऐलान किया है, जो 8 अप्रैल 2025 से लागू होगी। सरकार का दावा है कि इस फैसले का सीधा असर आम जनता पर नहीं पड़ेगा। हालांकि, लोगों के मन में इसे लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। चलिए, उन सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

    Also Read : CID के ACP प्रद्युम्न की हुई मौत! नया प्रोमो देख भड़के फैंस, बोले- अब CID का डाउनफॉल शुरू हो गया है…

    पेट्रोल-डीजल पर बढ़ा एक्साइज ड्यूटी: किसे कितना फर्क पड़ेगा?

    सवाल: पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्यों बढ़ाया गया?
    जवाब: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विंडफॉल टैक्स हटाने के बाद सरकार ने राजस्व की भरपाई के लिए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है। LPG पर सब्सिडी के चलते OMCs को हुए नुकसान को कम करने के लिए ये कदम उठाया गया है। इससे कंपनियों को प्रति सिलेंडर घाटा 250 से घटकर 200 रुपये हो जाएगा।

    Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक स्क्रूटनी, कंपार्टमेंट और स्पेशल एग्जाम के लिए आवेदन शुरू

    सवाल-  नया एक्साइज ड्यूटी कितना है?
    जवाब- 8 अप्रैल, 2025 से पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 11 रुपये से बढ़कर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 8 रुपये से बढ़कर 10 रुपये प्रति लीटर हो गया है. सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने जाने के कारण यह बढ़ोतरी हुई है. 

    Also Read : अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा: शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों से मुलाकात

    सवाल- क्या भविष्य में कीमतें बढ़ सकती हैं?
    जवाब- यह अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों पर निर्भर करेगा. अगर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं, तो OMCs को यह बोझ उपभोक्ताओं पर डालना पड़ सकता है. हालांकि, अभी के लिए सरकार और तेल कंपनियां इसे संभाल रही हैं.

    Also Read: अमेरिकी ने यमन में हूतियों पर फिर किया हमला, बमबारी में कम से कम 6 लोगों की मौत

    सवाल- आम लोगों पर इसका क्या असर होगा?
    जवाब- फिलहाल आम लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं झेलनी पड़ेगी. लेकिन LPG सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि से घरेलू बजट पर कुछ असर पड़ सकता है.

    Also Read : ‘सिकंदर’ फ्लॉप, टॉप 10 से बाहर हुई सलमान की सभी फिल्में

    Share With Your Friends If you Loved it!
    One thought on “टैक्स बढ़ा, दाम नहीं! पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में इजाफा, जानिए तमाम सवालों के जवाब”

    Comments are closed.