• Thu. Jan 23rd, 2025

    होंडा सिटी हाइब्रिड कार से पर्दा उठ चुका है। ये पेट्रोल कार, इलेक्ट्रिक कार और हाइब्रिड कार तीनों तरह से चलाई जा सकती है। कंपनी ने इसमें कई ऐसे फीचर दिए हैं जो इसे सबसे जबरदस्त सेडान कार बनाते हैं, वहीं इसका माइलेज भी 26.5 km/l है। साथ ही कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है।

    हाइब्रिड कार इलेक्ट्रिक और पेट्रोल दोनों से चलेगी

    इस कार को पेट्रोल कार की तरह तो चलाया ही जा सकता है, साथ ही ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार की तरह भी चल सकती है और हाइब्रिड मोड में यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर साथ-साथ भी चल सकती है।

    हाइब्रिड कार शहर में चलेगी EV बनकर

    होंडा की इस कार में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई हैं। इसलिए ये कार पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में भी चल सकती है। इस स्थिति में ट्रैक्शन मोटर से कार के पहिए रफ्तार भरते हैं और इंजन स्टॉप हो जाता है।

    हाइब्रिड मोड पर मिले बढ़िया पावर

    हाइब्रिड मोड पर कार का पेट्रोल इंजन एक इलेक्ट्रिक जेनरेटर की तरह काम करने लगता है। इस कार में सेल्फ-चार्जिंग वाली दो इलेक्ट्रिक मोटर, 1.5-लीटर का एटकिंसन-साइकिल पेट्रोल इंजन, एडवांस लीथियम-आयन बैटरी के साथ इंटेलिजेंस पावर यूनिट (IPU) है जो एक इंजन लिंक्ड डायरेक्ट कपलिंग क्लच से जुड़ी है।

    कार में मौजूद हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम 126 PS की मैक्स पॉवर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ एक एडवांस इलेक्ट्रिक सर्वो ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है। ये बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी देता है और कार में मौजूद लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करने में भी मदद करता है।

    26.5 किमी का माइलेज

    होंडा सिटी हाइब्रिड 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार

    मारुति सिलेरियो के लगभग बराबर है। सिलेरियो 26.68 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

    कंपनी ने अभी इस कार से सिर्फ पर्दा उठाया है। जबकि मई 2022 में इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग होगी

    अभी कंपनी ने 21,000 रुपए में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।

    लेन कीपिंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलेंगे

    इसमें होंडा की होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी होगी। इसमें होंडा की खुद की डेवेलप की गई ADAS फीचर मिलेगा

    इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, ऑटो

    हाई बीम असिस्ट और फ्रंट कॉलिजन वार्निंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी हो सकते हैं।

    हुंडई वर्ना, स्कोडा स्लाविया जैसी कारों को देगी टक्कर

    लॉन्च होने के बाद होंडा सिटी हाइब्रिड मार्केट में कई सेडान गाड़ियों को टक्कर देगी। इसमें मारुति से लेकर

    हुंडई वर्ना, स्कोडा स्लाविया और कुछ समय बाद लॉन्च होने जा रही फॉक्सवैगन वर्चस शामिल हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!