• Mon. Nov 25th, 2024

    निसान की 3 इंटरनेशनल SUV इंडिया में रिवील:’ज्यूक’ हाइब्रिड सिस्टम और ‘काशकाई’ पेट्रोल इंजन पर वर्क करेगी; सबसे पहले लॉन्च होगी ‘X-ट्रैल’

    निसान मोटर्स ने अपनी 3 इंटरनेशनल SUV ज्यूक, काशकाई और X-ट्रैल को इंडिया में रिवील कर दिया है। काशकाई और X-ट्रैल SUV की टेस्टिंग इंडियन मार्केट में शुरू भी हो चुकी है। X-ट्रैल को ही सबसे पहले इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। ज्यूक को पहली बार ही देश में शो किया गया है। इससे पहले चीन समेत कुछ देशों में ज्यूक रिवील की गई थी।

    चेन्नई में शुरू की टेस्टिंग
    दोनों SUV की टेस्टिंग चेन्नई स्थित निसान मोटर्स के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में शुरू हो चुकी है। निसान ने बताया कि कुछ सप्ताह की टेस्टिंग के बाद ही वे डिसाइड कर पाएंगे कि इंडियन मार्केट के हिसाब से ग्लोबल मॉडल में क्या-क्या बदलाव होंगे।

    सबसे पहले X-Trail को लॉन्च करेंगे
    X-ट्रैल, ज्यूक और काशकाई की टेस्टिंग से इंडिया में जारी है। इनकी टेस्टिंग से ये पता लगाएंगे कि फ्यूचर में इंडियन मार्केट में किस तरह के मॉडल लॉन्ग टर्म तक टिक सकेंगे। कंपनी ने बताया कि सबसे पहले X-Trail मॉडल को भारत में लॉन्च करेंगे। इसके बाद बाकी 2 SUV की लॉन्चिंग होंगी।

    क्या कहा निसान प्रेजिडेंट ने?
    निसान इंडिया के प्रेजिडेंट फ्रैंक टॉरेस ने तीनों इंटरनेशनल मॉडल की इंडिया में लॉन्चिंग पर कहा, ‘इंडियन मार्केट में असीम क्षमता है। ऐसे में इंडियन मार्केट की जरूरत के हिसाब से हम बेस्ट मॉडल को ही यहां इंट्रड्यूस करना चाहते हैं। इंडिया में निसान मैग्नाइंट की सक्सेस के बाद हम टॉप-क्लास SUV को इंडियन मार्केट में निकालना चाह रहे हैं। हमारा फ्यूचर प्लान निसान को इंडिया में मजबूत बनाना है।’

    X-ट्रैल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
    X-ट्रैल में निसान ने रेगुलर ICE और E-पावर्ड हाइब्रिड गिजेस एड किए हैं। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 161bhp और 300Nm की पीक टॉर्क जनरेट करेगा। गाड़ी में CVT गियरबॉक्स लगा है। ई-पावर X-ट्रैल में सिंगल मोटर (FWD) और टू-मोटर्स (AWD) गिजेस लगे हैं।

    Share With Your Friends If you Loved it!