• Sun. Jan 19th, 2025

    Tecno Spark 9 लॉन्च, मिलेगा 11 जीबी रैम और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट, कीमत 10,000 रुपये से कम

    Tecno Spark 9 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है। फोन की पहली बिक्री 23 जुलाई 2022 को होगी। Tecno Spark 9 को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन (Amzon India) से खरीदा जा सकेगा। फोन में कुल 11 जीबी रैम सपोर्ट के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। Tecno Spark 9 स्मार्टफोन इनफिनिटिव ब्लैक, स्काई मिरर, ग्लेशियर व्हाइट और विटैलिटी ग्रीन में आएगा

    Tecno Spark 9 स्मार्टफोन में 6.6 इंच एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 720/1612 पिक्सल रेजोल्यूशन दिया गया है। फोन का स्क्रीन रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में 480 nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम वेरिएंट में 3 जीबी वर्चुअल रैम के साथ कुल 7 जीबी रैम सपोर्ट मिलता है। जबकि 6 जीबी रैम वेरिएंट में 5 जीबी वर्चुअल रैम के साथ कुल 11 जीबी रैम सपोर्ट मिलता है। Tecno Spark 9 स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल AI इन्हैंस ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि ड्यूल फ्लैश सपोर्ट के साथ आएगा। जबकि रियर में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।

    Share With Your Friends If you Loved it!