• Mon. Dec 23rd, 2024

    दिल्ली-NCR में किराये में 12% की बढ़ोतरी उबर कर दी है। कंपनी ने कहा है कि तेल की कीमतों की वजह से उसने ये फैसला लिया है। इससे यात्रियों के जेब पर काफी खर्चा पड़ने वाला है और वहीं बढ़े हुए किराए से कैब चालकों को ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव से राहत मिलेगी। मान लें अगर आप किसी सफर का 200 रुपए दे रहे थे तो अब आपको 224 रुपए देने होंगे। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपए प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

    उबर : ड्राइवर्स की मांग पर बढ़ाया किराया

    साउथ एशिया -इंडिया के सेंट्रल ऑपरेशंस हेड नीतीश भूषण ने इसे लेकर बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, “हम ड्राइवर्स से फीडबैक सुनते हैं और समझते हैं कि ईंधन की कीमतों में इजाफा चिंता की वजह बन रही है। ईंधन की कीमत बढ़ने से ड्राइवरों की मदद करने के लिए, उबर ने दिल्ली-NCR में यात्रा किराये में 12% तक की कीमत बढ़ाई है। आने वाले हफ्तों में, हम ईंधन की कीमतों में उतार-चढ़ाव को ट्रैक करना जारी रखेंगे और जरूरत के मुताबिक दूसरे कदम उठाएंगे।”

    ओला ने भी 11% तक किराया बढ़ाया

    पेट्रोल-डीजल-CNG के बढ़ते रेट के बीच उबर और ओला ने कई जगहों पर पहले ही किराया बढ़ा दिया है। पिछले कई दिनों से उबर और ओला के ड्राइवर किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उबर ने कई शहरों में किराए में 15% तक इजाफा किया है। ओला ने भी किराए में 11% तक की बढ़ोतरी कर दी है।

    ड्राइवरों को भेजे एक मेसेज में कहा था कि ईंधन की कीमतों में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने किराए में बदलाव किया है। इससे आपको अधिक कमाई करने में मदद मिलेगी। अब आपकी प्रति किलोमीटर इनकम में 11% की बढ़ोतरी होगी।

    ओला में 15 किमी के सफर का अब 14.5 रुपए किराया

    मिनी कैटगरी में अब तक 18 किमी तक प्रति किमी 9.5 रुपए का रेट था। अब इसे बढ़ाकर

    10.5 किमी प्रति किमी कर दिया गया है। 18 किमी के बाद रेट 11.80 पैसे प्रति

    किमी था, जिसे 12.60 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह प्राइम कैटगरी में पहले 15 किमी

    तक रेट 12 रुपए प्रति किमी था जो अब 13.1 रुपए कर दिया गया है।

    15 किमी के बाद ग्राहक से प्रति किमी 13 रुपए वसूले जाते थे जिसे अब बढ़ाकर 14.5 रुपए कर

    दिया गया है।

    इससे पहले उबर ने मुंबई में किराए में 15% और कोलकाता में 12% का इजाफा किया था। ओला और उबर

    ने पिछले एक साल में दूसरी बार किराया बढ़ाया है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में भी दोनों कंपनियों

    ने किराए में 15% बढ़ोतरी की थी।

    Share With Your Friends If you Loved it!