• Mon. Dec 23rd, 2024

    मारुति सुजुकी ने देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर को बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई वैगनआर के बेस वैरिएंट LXI की कीमत 5,39,500 रुपए से जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 6,81,000 रुपए रखी गई है। नई वैगनआर में स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, डुअल वीवीटी इंजन दिया गया है। यह 1.0 लीटर और 1.2 लीटर इंजन ऑप्शन में लॉन्च की गई है।

    नई मारुति वैगनआर : नए फीचर में 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल


    नई वैगनआर में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें स्मार्टफोन नेविगेशन के साथ 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो 4 स्पीकर के साथ आता है। नई वैगनआर HEARTECT प्लेटफॉर्म के साथ अपने पैसेंजर के लिए बेहतर सेफ्टी ऑफर करती है। इसमें डुअल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर समेत कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    हिल-होल्ड असिस्ट से कार ढलानों पर अब पीछे नहीं लुढ़केगी

    नई वैगनआर भी AGS वैरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट के साथ आती है। यह व्हीकल को झुकी हुई ढलानों पर और स्टॉप-स्टार्ट ट्रैफिक में कार को पीछे लुढ़कने से रोकता है। नई वैगनआर में स्पोर्टी फ्लोटिंग रूफ डिजाइन और डायनेमिक अलॉय व्हील्स के साथ डुअल-टोन एक्सटीरियर दिया गया है।

    पिछली वैगनआर से 16% ज्यादा माइलेज


    नई वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर ks एडवांस K-सीरीज डुअल जेट, डुअल

    वीवीटी इंजन दिए गए हैं। कूल्ड ऐग्जास्ट गैस रीसर्क्युलेशन (EGR) के साथ डुअल जेट, डुअल वीवीटी

    टेक्नोलॉजी व्हीकल को ज्यादा माइलेज देने में मदद करती है। यह पेट्रोल और S-CNG दोनों ऑप्शन में

    मिलती है। मारुति सुजुकी के मुताबिक 1.0 लीटर इंजन पेट्रोल (VXI AGS) इंजन 25.19

    Kmpl तक का माइलेज देगा, जो आउटगोइंग मॉडल से लगभग 16% ज्यादा है।

    वहीं इसका CNG वैरिएंट 34.05 किमी/किग्रा की दर से चलने में सक्षम होगा। यह आउटगोइंग

    S-CNG मॉडल से लगभग 5 प्रतिशत अधिक है। कंपनी के अनुसार, फैक्ट्री-फिटेड S-

    CNG ऑप्शन अब LXI और VXI दोनों वैरिएंट में मिलती है।

    Share With Your Friends If you Loved it!