• Mon. Dec 23rd, 2024

    रेनो ने अपनी ऑल न्यू क्विड MY22 को लॉन्च कर दिया है। इस कार में कई नए एडवांस्ड फीचर्स को जोड़ा गया है। कार की शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस 4.49 लाख रुपए है। इसके मैकेनिकल में किसी तरह के चेंजेस नहीं किए गए हैं। क्विड को 0.8 लीटर और 1.0 लीटर को दो इंजन वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद पाएंगे।

    न्यू रेनो क्विड का इंजन और पावर


    नए मॉडल में ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसमें मेटर मस्टर्ड और डुअल टोन में आइस कूल व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन मिलेगा। नई क्विड में कंपनी की तरफ से नया RXL(O) वैरिएंट शामिल किया है। ये वैरिएंट 0.8-लीटर और 1.0-लीटर मैनुअल ट्रांसमिशन पावरट्रेम्स में मिलेगा। 0.8-लीटर इंजन का पावर 53bhp और टॉर्क 72Nm है। वहीं 1.0-लीटर इंजन का पावर 67bhp और टॉर्क 91Nm है।

    नई क्विड के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

    नई क्विड का 0.8-लीटर मॉडल में ARAI सर्टिफाइड 22.25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों को इसमें 35 पैसे प्रति किलोमीटर का मैनटेनेंस कॉस्ट आएगा।

    टॉप वैरिएंट में फर्स्ट इन क्लास 8-इंच की मीडिया NAV इवोल्यूशन टचस्क्रीन दी गई है, जो एंड्रॉयड

    ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करती है। इसमें वॉयस रिक्गनिशन और वीडियो प्लेबैक सपोर्ट भी दिया है।

    पैसेंजर्स को ज्यादा सुविधा देने के लिए इसमें गाइडलाइन के साथ फर्स्ट इन क्लास रिवर्स पार्किंग कैमरा है जो इलेक्ट्रिकली

    एडजस्टेबल ओआरवीएम के साथ तंग जगहों में भी पार्क करने में मदद करता है।

    कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवर स्पीड अलर्ट, रिवर्स

    पार्किंग सेंसर्स और लोड लिमिटर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में भी मिलेंगे।

    नए मॉडल में ग्राहकों को नए कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। इसमें मेटर मस्टर्ड और डुअल टोन में आइस कूल

    व्हाइट के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन मिलेगा।

    Share With Your Friends If you Loved it!